10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्यम मामले में फैसला अब नौ को

हैदराबाद. पूर्ववर्ती सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज लिमिटेड (एससीएसएल) में करोड़ों के लेखा घोटाला से जुड़े मामले की सुनवाई कर रही एक विशेष अदालत ने सोमवार को कहा कि वह इस मामले में अब नौ अप्रैल को फैसला सुनायेगी. भारी-भरकम दस्तावेज का हवाला देते हुए विशेष जज बीवीएलएन चक्रवर्ती ने कहा कि यह सुप्रीम कोर्ट का निर्देश […]

हैदराबाद. पूर्ववर्ती सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज लिमिटेड (एससीएसएल) में करोड़ों के लेखा घोटाला से जुड़े मामले की सुनवाई कर रही एक विशेष अदालत ने सोमवार को कहा कि वह इस मामले में अब नौ अप्रैल को फैसला सुनायेगी. भारी-भरकम दस्तावेज का हवाला देते हुए विशेष जज बीवीएलएन चक्रवर्ती ने कहा कि यह सुप्रीम कोर्ट का निर्देश है कि फैसला सुनाया जाये. अदालत ने 23 दिसंबर को फैसले के लिए सोमवार की तारीख तय की थी. तेलंगाना के लिए अलग हाइकोर्ट की मांग कर रहे वकीलों के आंदोलन के कारण बचाव पक्ष के वकील अदालत में उपस्थित नहीं हुए. सत्यम घोटाला देश की अब तक की सबसे बड़ी लेखा धोखाधड़ी है. यह सात जनवरी, 2009 को सामने आया, जब कंपनी के संस्थापक और तत्कालीन चेयरमैन बी रामलिंग राजू ने माना कि उन्होंने लंबे समय तक कंपनी के खातों में हेरा-फेरी की और मुनाफा बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें