20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चना, पालक, गुड़ से दूर करें एनीमिया : डॉ अनुपमा

फोटो सुनील-जीइएल चर्च यूथ फेलोशिप का महिलाओं के लिए सेमिनारसंवाददाता, रांचीअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जीइएल चर्च रांची यूथ फेलोशिप की ओर से महिलाओं के लिए सेमिनार व एनीमिया जांच शिविर का आयोजन किया गया़ इस मौके पर डॉ अनुपमा सोरेंग ने कहा कि खून की कमी महिलाओं की आम समस्या है़ चना, गुड़, […]

फोटो सुनील-जीइएल चर्च यूथ फेलोशिप का महिलाओं के लिए सेमिनारसंवाददाता, रांचीअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जीइएल चर्च रांची यूथ फेलोशिप की ओर से महिलाओं के लिए सेमिनार व एनीमिया जांच शिविर का आयोजन किया गया़ इस मौके पर डॉ अनुपमा सोरेंग ने कहा कि खून की कमी महिलाओं की आम समस्या है़ चना, गुड़, पालक साग आदि में पर्याप्त मात्रा में आइरन उपलब्ध है़ इनका प्रयोग करें़ उन्होंने बताया कि खून की कमी से कमजोरी महसूस होती है, काम में मन नहीं लगता और शरीर फूलने लगता है़ गर्भपात की आशंका रहती है व जन्म लेनेवाले बच्चे में भी खून की कमी होती है़ इसलिए इस विषय पर जागरूकता जरूरी है़ उन्होंने मासिक धर्म की अनियिमितता व अन्य समस्याओं पर भी विस्तार से प्रकाश डाला़ डॉ मार्शल लुगुन ने लड़कियों व महिलओं के हिमोग्लोबिन स्तर की जांच की़ इस दौरान गोस्सनर कंपाउंड स्थित वीमेंस सेंटर हॉस्टल, जीइएल चर्च गर्ल्स हॉस्टल, टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज हॉस्टल, बेथेसदा हाइस्कूल हॉस्टल व गोस्सनर कंपाउंड में रहनेवाली लड़कियां व महिलाएं मौजूद थीं़ डॉ एग्नेस, रेव्ह इदन टोपनो भी उपस्थित थीं़ आयोजन में एलिस डुंगडुंग, गोल्डन बिलुंग, कविता कुजूर, सुखवंती बारला, स्वर्णलता बिलुंग, जोस्फिन सांगा, पूनम टोपनाए, आश्रय एक्का व अन्य ने योगदान दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें