20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीपीएल का सर्वे नये सिरे से हो

संवाददातारांची. राज्य में नये सिरे से बीपीएल का सर्वे हो. वर्तमान सूची में काफी गड़बड़ी है. इस सूची में वैसे लोग भी शामिल हैं, जो वास्तव में बीपीएल नहीं हैं. ऐसा विधायक कुणाल षाड़ंगी का मानना है. उनका मानना है कि कई स्थानों पर बीपीएल सर्वे (2002-07) की सूची सार्वजनिक नहीं की गयी है. इसकी […]

संवाददातारांची. राज्य में नये सिरे से बीपीएल का सर्वे हो. वर्तमान सूची में काफी गड़बड़ी है. इस सूची में वैसे लोग भी शामिल हैं, जो वास्तव में बीपीएल नहीं हैं. ऐसा विधायक कुणाल षाड़ंगी का मानना है. उनका मानना है कि कई स्थानों पर बीपीएल सर्वे (2002-07) की सूची सार्वजनिक नहीं की गयी है. इसकी वजह से बीपीएल परिवारों को दी जानेवाली सरकारी सुविधाओं में गड़बड़ी हो रही है. अधिकारियों द्वारा बीपीएल सूची में हेर-फेर कर वैसे लोगों को सुविधाएं दी जा रही है, जिन्हें बीपीएल का लाभ नहीं मिलना चाहिए था. महालेखाकार ने भी अपनी रिपोर्ट में बीपीएल योजनाओं का लाभ वैसे लोगों को देने का उल्लेख किया है, जिन्हें इन योजनाओं का लाभ नहीं मिलना चाहिए, इसलिए राज्य में पारदर्शी तरीके से बीपीएल का नये सिरे से सर्वे कराया जाना चाहिए, ताकि बीपीएल योजनाओं का लाभ वैसे ही लोगों को मिल सके जो वास्तव में बीपीएल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें