रांची: बाजार समिति के पंडरा स्थित प्रांगण में सीएफएल बल्ब लगाये जायेंगे. अभी जो वेपर लाइट लगी हुई है, वह ज्यादा वोल्टेज होने पर जलती है. समिति के सचिव अमलेंदु कुमार ने बताया कि 75 वाट के सीएफएल बल्ब लगाने की योजना है.
इससे रोशनी भी रहेगी. ऊर्जा की खपत भी कम होगी. बाजार परिसर में स्थित होटल झारखंड और होटल जयराम को नया शेड दिया जायेगा.
दोनों को परिसर में ही जगह आवंटित कर दिया गया है. अस्थायी शेड से हटाकर स्थायी शेड मिलेगा. झारखंड होटल को 600 वर्गफीट स्थान दिया गया है. श्री कुमार ने बताया कि ऑटो चालकों को सख्त निर्देश दिया गया है. वे एक किनारे खड़े हों.