– सुनील कुमार झा –
रांची : राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति पदों के अपग्रेड के पेंच में फंस गयी है. मध्य विद्यालयों में शिक्षा अधिकार अधिनियम के अनुरूप पदों का सृजन नहीं हुआ है.
इस कारण अब तक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. जबकि शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) का रिजल्ट जारी हुए ढाई माह से अधिक हो गये हैं. बता दें कि विभाग ने टेट का रिजल्ट जारी होने के एक माह बाद नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की बात कही थी. टेट के प्रमाण पत्र भी बांटे जा चुके हैं और परीक्षार्थी अब नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं. टेट परीक्षा में कक्षा एक से पांच में 22,311 व कक्षा छह से आठ में 43,128 विद्यार्थी सफल हुए हैं.