22 डालपीएच 5…वाटर टब में टैंकर से जलापूर्ति करते वनकर्मीबेतला. पलामू टाइगर रिजर्व अंतर्गत बेतला नेशनल पार्क में जल संकट उत्पन्न हो गया है. पार्क के अंदर प्राकृतिक जलस्रोत सूखने के कगार पर हैं. वन विभाग द्वारा प्राकृतिक जलस्रोतों की उड़ाही की गयी थी, लेकिन पिछले वर्ष बारिश नहीं होने के कारण पानी सूखने लगा है. हाल ही में चतुरबथवा प्राकृतिक जलस्रोत में पानी पीने के लिए बाघ पहुंचा था, जिसे कैमरा ट्रेप में कैद कर लिया गया था. जल संकट के कारण कई जानवरों के पलायन की खबर लगातार मिल रही है. इस संकट से उबरने के लिए वन विभाग द्वारा मुहिम शुरू कर दिया गया है. पार्क के अंदर बनाये गये करीब 25 सीमेंटेड वाटर टब में टैंकर से जलापूर्ति करायी जा रही है. रेंजर नथुनी सिंह ने बताया कि जल संकट से उबरने के लिए वन विभाग सक्रियता के साथ काम कर रहा है. मालूम हो कि बेतला पार्क में चतुरबथवा, मधुचुआं, खैराही, नुनाही, बोलिया, बाघ झोपड़ी, हथबझवा सहित कई प्राकृतिक जलस्रोत हैं. जहां पर्याप्त पानी रहता है. जानवरों को न केवल पीने बल्कि जल क्रीड़ा के लिए भी पानी की आवश्यकता होती है. डीएफओ प्रेमजीत आनंद ने बताया कि जल संकट से उबरने का भरसक प्रयास किया जा रहा है. स्थिति भयावह है, इससे इनकार नहीं किया जा सकता है.
BREAKING NEWS
बेतला पार्क में जलसंकट, जलापूर्ति की मुहिम शुरू
22 डालपीएच 5…वाटर टब में टैंकर से जलापूर्ति करते वनकर्मीबेतला. पलामू टाइगर रिजर्व अंतर्गत बेतला नेशनल पार्क में जल संकट उत्पन्न हो गया है. पार्क के अंदर प्राकृतिक जलस्रोत सूखने के कगार पर हैं. वन विभाग द्वारा प्राकृतिक जलस्रोतों की उड़ाही की गयी थी, लेकिन पिछले वर्ष बारिश नहीं होने के कारण पानी सूखने लगा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement