पीडीपी-भाजपा गंठबंधन की सरकार अगले हफ्ते लेगी शपथऔपचारिक घोषणा एक-दो दिनों मेंन्यूनतम साझा कार्यक्रमों की भी होगी घोषणा जम्मू. जम्मू एवं कश्मीर में सरकार बनाने को लेकर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और भाजपा में सभी शतार्े को लेकर सहमति बन गयी है. तय शतार्ें के मुताबिक पीडीपी नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री बनेंगे. सूत्रों का कहना है कि इस बारे में औपचारिक घोषणा अगले दो-तीन दिनों में की जा सकती है. घोषणा के बाद मुफ्ती मोहम्मद सईद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं. मुफ्ती मोहम्मद सईद के एक निकटवर्ती ने कहा, दोनों दलों के बीच सभी विवादास्पद मुद्दों पर सहमति बन गयी है. उन्होंने कहा, अनुच्छेद 370, सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम तथा पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थियों की स्थिति जैसे कई मुद्दों पर न्यूनतम साझा कार्यक्र म को लेकर सहमति बन गयी है. भाजपा के सूत्रों की मानें तो, पीडीपी भाजपा की इस मांग पर सहमत हो गयी है कि साझा न्यूनतम कार्यक्र म में पश्चिमी पाकिस्तान के शरणार्थियों की समस्या का राजनीतिकरण न किया जाये, बल्कि इससे संबंधित समस्या का समाधान मानवीय आधार पर किया जाये. इस बीच, सरकार गठन के लिए दोनों दलों के बीच बनी सहमति के बारे में पूछे जाने पर पीडीपी के मुख्य प्रवक्ता नईम अख्तर ने जम्मू में बताया, मैं मुफ्ती मोहम्मद सईद से मिलनेवाला हूं. यदि ऐसा कुछ हुआ है तो हम इस बारे में बतायेंगे.
BREAKING NEWS
मुफ्ती होंगे जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री!
पीडीपी-भाजपा गंठबंधन की सरकार अगले हफ्ते लेगी शपथऔपचारिक घोषणा एक-दो दिनों मेंन्यूनतम साझा कार्यक्रमों की भी होगी घोषणा जम्मू. जम्मू एवं कश्मीर में सरकार बनाने को लेकर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और भाजपा में सभी शतार्े को लेकर सहमति बन गयी है. तय शतार्ें के मुताबिक पीडीपी नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री बनेंगे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement