रांची: झाविमो के छह विधायकों के टूटने के बाद अब भी कांग्रेस के अंदर सेंधमारी का चैप्टर क्लोज नहीं हुआ है. कांग्रेसी विधायकों का मन अब भी डोल रहा है. भाजपा के नेता और मुहिम में लगे लोग अब भी इन विधायकों से संपर्क में हैं. भाजपा ने सदन में अपना ग्राफ बढ़ाने का अभियान बंद नहीं किया है.
विधायकों ने भी संगठन से दूरी बना ली है. पार्टी के विधायक संगठन से कन्नी ही काट कर चल रहे हैं. इरफान अंसारी ने संगठन के बारे में पहले ही खुल कर बोला है.
राजनीतिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के विधायकों के टूटने का पेंच बादल पत्रलेख पर जा कर फंस गया है. इरफान की जगह बादल पत्रलेख भाजपा की पसंद बताये जा रहे हैं. वहीं बादल पत्रलेख ने जाने से इनकार कर दिया है. भाजपा की ओर से बादल को तोड़ने की पूरी कोशिश हुई. इधर बाकी के तीन विधायकों को लेकर बहुत परेशानी नहीं है. ये विधायक राजनीतिक समीकरण और अपनी-अपनी सीट पर भाजपा का सहारा लेने के लिए बेचैन हैं.
अभी कुछ नहीं कहना, समय पर बात करूंगा : इरफान
कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा है कि मैं दिल्ली जा रहा हूं. पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिलना है. संगठन को लेकर बातचीत करनी है. यह पूछने पर कि कांग्रेस के कई विधायक भाजपा के संपर्क में है. इरफान ने कहा कि अभी कुछ नहीं कहना है, समय पर बात करूंगा. अभी सही समय नहीं है. मैं अपनी बात जानता हूं, मैं दिल्ली जा रहा हूं. कौन विधायक किधर है, नहीं जानता हूं.