रांची: कृषि घोटाले में फंसे आठ अफसरों पर मुख्यमंत्री से कार्रवाई करने की अनुशंसा की गयी है. निगरानी अदालत में गिरफ्तारी का वारंट जारी होने के बाद से ही सभी अफसर अपनी डय़ूटी से गायब हैं. निगरानी की अदालत ने वारंट जारी होने के बाद से सूक्ष्म सिंचाई निदेशक अजेश्वर सिंह, भूमि संरक्षण निदेशक आरपी सिंह सहित आठ अधिकारी अपनी डय़ूटी से गायब हैं. इससे विभाग का कामकाज प्रभावित हो रहा है.
कृषि घोटाले में इससे पहले भी अदालत ने इन अधिकारियों के विरुद्ध गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था. इनमें तकनीकी खामी होने की वजह से हाइकोर्ट ने वारंट को निरस्त कर दिया था. पहली बार गिरफ्तारी का वारंट जारी होने के बाद भी सभी अधिकारी अपनी डय़ूटी से गायब हो गये थे. हाइकोर्ट द्वारा वारंट रद्द किये जाने के बाद सभी अधिकारी डय़ूटी पर वापस आ गये थे.
मामले की गंभीरता को देखते हुए कृषि सचिव ने इन अधिकारियों के बदले दूसरे अधिकारियों को पदस्थापित करने का अनुरोध किया है. साथ ही घोटाले के आरोपी इन अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने की अनुमति मांगी है. मुख्यमंत्री सह विभागीय मंत्री की सहमति मिलने के बाद घोटाले में फंसे अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. घोटाले में फंसे इन अधिकारियों ने गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद विभाग में छुट्टी के लिए आवेदन दिया था. विभाग ने आवेदनों को रद्द कर दिया था.