10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएड कॉलेजों में दोगुनी होगी शिक्षकों की संख्या

रांची: नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन (एनसीटीइ) के निर्देश के आलोक में अब रांची विवि अंतर्गत बीएड कॉलेजों में वर्ष 2015 से बीएड कोर्स दो वर्षो का होगा. सत्र 2015-17 के तहत सभी बीएड कॉलेजों को आधारभूत संरचना दुरुस्त करना होगा. इसके तहत सबसे पहले इन कॉलेजों में फेकल्टी (शिक्षकों) की संख्या दोगुनी यानी सात […]

रांची: नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन (एनसीटीइ) के निर्देश के आलोक में अब रांची विवि अंतर्गत बीएड कॉलेजों में वर्ष 2015 से बीएड कोर्स दो वर्षो का होगा. सत्र 2015-17 के तहत सभी बीएड कॉलेजों को आधारभूत संरचना दुरुस्त करना होगा. इसके तहत सबसे पहले इन कॉलेजों में फेकल्टी (शिक्षकों) की संख्या दोगुनी यानी सात से बढ़ा कर 14 करनी होगी. इस तरह अब कॉलेज में एक प्राचार्य व 14 शिक्षक होंगे. प्रभारी कुलपति प्रो एम रजिउद्दीन की अध्यक्षता में बुधवार को विवि मुख्यालय में विवि अंतर्गत सभी बीएड कॉलेजों के प्राचार्यो के साथ बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया.
बैठक में विवि के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ प्रीतम कुमार ने एनसीटीइ के गाइड लाइन से सभी प्राचार्यो को अवगत कराया. प्रभारी कुलपति ने प्राचार्यो को निर्देश दिया कि वे लोग नये नियम के मुताबिक 31 अक्तूबर 2015 तक अपने-अपने कॉलेजों में आधारभूत संरचना दुरुस्त कर लें. नामांकन अब 50-50 के दो यूनिट में होगा. कॉलेज चाहे तो दोनों यूनिट में एक बार में नामांकन ले सकते हैं.
प्राचार्यो को निर्देश दिया गया है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के आलोक में कॉलजों को ससमय राज्य सरकार से संबद्धता लेनी होगी. इसके लिए सभी कॉलेजों को संबद्धता के लिए 13 फरवरी तक प्रस्ताव विवि में जमा करना होगा. विवि में वही प्रस्ताव जमा होंगे, जिसे कॉलेजों ने एनसीटीइ में शपथ पत्र के साथ जमा किया है.
13 फरवरी 2015 तक प्रस्ताव जमा हो जाने के बाद विवि स्तर पर इसका निरीक्षण कर 10 मार्च 2015 तक राज्य सरकार के पास संबद्धता के लिए भेजा जायेगा. नये नियम के मुताबिक बीएड कॉलेज का परिसर 1500 वर्गमीटर का होना चाहिए. यूनिट बढ़ाने पर प्रति यूनिट 500 वर्ग मीटर क्षेत्र भी बढ़ाना होगा.
कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया के लिए राज्य सरकार ने कोल्हान विवि को गाइड लाइन तैयार करने का निर्देश दिया है. बैठक में बताया गया कि नामांकन प्रक्रिया जुलाई से शुरू होगी. बैठक में रजिस्ट्रार डॉ एके चौधरी, डीएसडब्ल्यू डॉ एससी गुप्ता, असिस्टेंट रजिस्ट्रार डॉ मोहनलाल साहू सहित सभी प्राइवेट बीएड कॉलेज के प्राचार्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें