Advertisement
गैरमजरूआ जमीन का ब्योरा दें सीओ
समीक्षा : 17 से लगान रसीद कैंप लगाने का निर्देश, उपायुक्त ने कहा शून्य प्लॉट खोजने का कार्य बंद करने का निर्देश उपायुक्त ने की जिले में चल रही योजनाओं की समीक्षा रांची : उपायुक्त ने सभी सीओ को गैरमजरूआ, खास तथा लीज दी गयी जमीन का भौतिक सत्यापन के साथ विस्तृत र्पिोट उपलब्ध कराने […]
समीक्षा : 17 से लगान रसीद कैंप लगाने का निर्देश, उपायुक्त ने कहा
शून्य प्लॉट खोजने का कार्य बंद करने का निर्देश
उपायुक्त ने की जिले में चल रही योजनाओं की समीक्षा
रांची : उपायुक्त ने सभी सीओ को गैरमजरूआ, खास तथा लीज दी गयी जमीन का भौतिक सत्यापन के साथ विस्तृत र्पिोट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. साथ ही उपायुक्त ने 17 से 19 फरवरी तक जमीन लगान रसीद कटाने के लिए कैंप आयोजित करने को कहा है. इसके अलावा ऑनलाइन दाखिल खारिज के संबंध में सभी सीओ को निर्देश दिया गया कि शून्य प्लॉटो को खोजने का कार्य अब बंद करें.
यदि शेष शून्य प्लॉट बचे हैं, तो उनकी जमाबंदी सही प्रतीत नहीं हो सकती है. अंचलों में दाखिल खारिज के कार्य लंबित न रखें, उसे समय सीमा के अंदर निष्पादित करें. उपायुक्त विनय कुमार चौबे सोमवार को समाहरणालय में जिले में चल रही विकास योजनाओं तथा कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे.
समीक्षा के क्रम में मनरेगा, ऑनलाइन दाखिल खारिज, बायोमेट्रिक जन वितरण प्रणाली, वृद्धा पेंशन, निर्वाचन सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की.
बायोमेट्रिक आधारित जन वितरण प्रणाली की समीक्षा में निर्देश दिया गया कि जिले के सभी प्रखंड एक बार पुन: 22 फरवरी को प्रखंड स्तरीय आधार सिडिंग कार्य का अभियान चलायें. हालांकि जिले में बुंडू, मांडर, सिल्ली, नामकुम, तमाड़ आदि प्रखंडों में आंशिक डिजिटाइजेशन का काम बाकी है. उपायुक्त ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक डीलर के ऑनलाइन वितरण की जांच कर लें तथा उसके साथ आने वाली समस्याओं का समाधान करायें.
निर्वाचन के संबंध में चल रहे पंजीकरण एवं संशोधन से संबंधित प्रपत्र छह, सात व आठ के आंकड़े उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.
मनरेगा की समीक्षा में पाया कि सभी प्रखंडों में योजनाएं आरंभ कर दी गयी है. योजनाओं में किये जा रहे खर्च की गति को तेज करने का निर्देश दिया गया.
इस बैठक में एनइपी के निदेशक रामलखन गुप्ता, आइटीडी निदेशक जगजीत सिंह, एसडीओ बुंडू संदीप सिंह, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह, एसडीओ रांची अमित कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी नीरज कुमारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी गीता चौबे, भूमि सुधार उपसमाहर्ता संजय कुमार, जिला भू अजर्न पदाधिकारी सुरजीत कुमार सिंह, जिला जन संपर्क पदाधिकारी पलटू महतो, खनन पदाधिकारी सहित सभी प्रखंडों के बीडीओ व सीओ उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement