जमीन अधिग्रहण की कार्यवाही शुरू, मेन रोड में तीन मल्टीस्टोरी पार्किग की योजना
पीपीपी मोडर पर निजी सहयोग से बनेगी पार्किग
पब्लिक प्राइवेट पाटर्नरशिप (पीपीपी) मोड पर निजी सहयोग लेकर पार्किग का निर्माण किया जायेगा. सैनिक मार्केट में वर्तमान पार्किग स्थल की जगह मल्टीस्टोरी पार्किग बनाने के लिए भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ से विभागीय अधिकारियों की बातचीत हो चुकी है. अभी सैनिक मार्केट में पार्किग से संघ को लगभग 30 लाख रुपये मिलते हैं. मल्टीस्टोरी पार्किग बनने के बाद यह राशि लगभग एक करोड़ रुपये तक पहुंच जायेगी.
मेन रोड में वाहन पार्किग की जगह नहीं
रांची : शहर की सबसे प्रमुख सड़क मेन रोड में बड़े–बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं. इस कारण बड़ी संख्या में लोग यहां आते हैं. मेन रोड में जरूरत के मुताबिक पार्किग स्थल नहीं होने के कारण लोगों को अपने वाहन मजबूरी में सड़क पर खड़े करने पड़ते हैं.
वाहनों के सड़क पर खड़े होने से जहां इस सड़क पर जाम लगा रहता है, वहीं ट्रैफिक पुलिस भी ऐसे वाहनों का चालान काटती है. इन मल्टीस्टोरी भवन के निर्माण होने से लोगों को मेन रोड में ही पर्याप्त मात्र में वाहन पार्क करने की सुविधा मिलेगी.