Advertisement
नौ से चलेगी हटिया राउरकेला पैसेंजर
12 को रांची-न्यू जलपाईगुड़ी को हरी झंडी दिखायी जायेगी राजकुमार रांची : पिछली रेल बजट में घोषित दो नयी ट्रेनों की सेवा नौ व 12 फरवरी से शुरू हो जायेगी. नौ फरवरी को हटिया से हटिया राउरकेला पैसेंजर व 12 फरवरी को रांची से रांची-न्यू जलपाईगुड़ी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जायेगा. रेलवे […]
12 को रांची-न्यू जलपाईगुड़ी को हरी झंडी दिखायी जायेगी
राजकुमार
रांची : पिछली रेल बजट में घोषित दो नयी ट्रेनों की सेवा नौ व 12 फरवरी से शुरू हो जायेगी. नौ फरवरी को हटिया से हटिया राउरकेला पैसेंजर व 12 फरवरी को रांची से रांची-न्यू जलपाईगुड़ी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जायेगा. रेलवे बोर्ड से इस संबंध में सभी जोनल महाप्रबंधक को पत्र भेजा गया है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु दिल्ली से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे. वे नौ से लेकर 19 फरवरी के बीच देशभर के लिए विभिन्न ट्रेनों का परिचालन शुरू करेंगे.
हटिया व रांची में आयोजित समारोह में स्थानीय सांसद व विधायकों की उपस्थिति में इन ट्रेनों को रवाना किया जायेगा. मालूम हो कि पिछले रेल बजट में इसके चलाये जाने की घोषणा की गयी थी .
रांची से हर गुरुवार को चलेगी ट्रेन
18629 रांची-न्यू जलापईगुड़ी प्रत्येक गुरुवार को रांची रेलवे स्टेशन से सुबह 5.45 बजे चलेगी. ट्रेन मूरी, बोकारो, होते हुए अगले दिन सुबह चार बजे न्यू जलापईगुड़ी पहुंचेगी. इसी तरह 18630 न्यू जलापईगुड़ी -रांची एक्सप्रेस वहां से प्रत्येक शुक्रवार की सुबह 5.15 बजे चलेगी. यह ट्रेन अगले दिन तड़के 3.30 बजे रांची पहुंचेगी. इसमें एसी टू टायर का एक, थ्री टायर के दो, स्लीपर के छह, सामान्य श्रेणी के छह व सामान यान के दो कोच लगेंगे.
हटिया-राउरकेला पैसेंजेर शाम 4.40 बजे चलेगी
हटिया- राउरकेला पैसेंजर शाम 4.40 बजे चलेगी, जो गोविंदपुर रोड, कुरकुरा, बानो, ओरगा, नवागांव , बंडामुंडा होते हुए रात 10.10 बजे राउरकेला पहुंचेगी. राउरकेला-हटिया पैसेंजर राउरकेला से प्रात: 4.40 बजे चलेगी. यह ट्रेन सुबह 10.45 बजे हटिया पहुंचेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement