रांची: रांची विवि अंतर्गत स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग के समक्ष विद्यार्थियों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया. विद्यार्थियों ने विभागाध्यक्ष ममता कुमारी व प्राध्यापक डॉ शाहिद हसन का घेराव किया. छात्रों ने कहा कि विभाग में कंटीजेंसी के नाम पर हजारों रुपये खर्च हो रहे हैं, लेकिन जजर्र भवन की मरम्मत नहीं की जा रही है. पिछले तीन-चार साल से विभाग की छत से पानी टपक रहा है. क्लास रूम व बरामदे में पानी जमा रहता है. बाथरूम के दरवाजे टूटे हैं. इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
इस पर डॉ शाहिद हसन ने कहा कि उन्होंने सीनेट में भी इस मामले को उठाया था. मरम्मत के लिए विवि प्रशासन को कई बार लिखा गया. विभागाध्यक्ष ने विद्यार्थियों से कहा कि वे इस मामले से विवि प्रशासन को अवगत करा रहे हैं. अगर कोई आश्वासन नहीं मिलता है, तो विभाग में मौजूदा फंड या फिर चंदा कर समस्या का हल निकाला जायेगा. मौके पर ऋषिकेश सिंह, अमृत सिंह, मेहुल प्रसाद, तनुज खत्री आदि थे.
सफाई की : विद्यार्थियों ने क्लास रूम व बरामदे से पानी को बाहर निकाला. दीवारों पर उग आये पौधों को भी साफ किया. वहीं बाथरूम के टूटे हुए दरवाजे में कागज चिपकाया.