रांची: झारखंड के चीफ जस्टिस प्रकाश टाटिया ने कहा है कि वकीलों की आवाज और जज की कलम तेज होनी चाहिए. साथ ही बार व बेंच के संबंधों को लेकर होनेवाली नकारात्मक चर्चा पर रोक लगनी चाहिए. हाइकोर्ट में बार व बेंच का रिश्ता सर्वोच्च स्तर पर है. चीफ जस्टिस मंगलवार को अपने सम्मान में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे.
कार्यक्रम का आयोजन लॉयर्स एसोसिएशन की ओर से किया गया था. अधिवक्ता शत्रु लाल वर्णवाल ने अतिथियों का स्वागत किया. एसोसिएशन के अध्यक्ष राम किशोर प्रसाद ने चीफ जस्टिस को अभिनंदन पत्र सौंपा. इस अवसर पर हाइकोर्ट के वरीय न्यायाधीश जस्टिस डीएन पटेल, जस्टिस एनएन तिवारी, जस्टिस आरआर प्रसाद, जस्टिस प्रशांत कुमार सहित अन्य न्यायाधीशगण, एजी मो सुहैल अनवर सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित थे.