रांची: पूर्व उप मुख्यमंत्री और आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि सरकार के साझा कार्यक्रम में कोई नया सोच या फिर विकास का चिंतन नहीं दिख रहा है. सरकार ने वर्षो से चल रही योजनाओं को साझा कार्यक्रम में शामिल किया है. सरकार ने अगर इसे एजेंडा बनाया है, तो अब कम-से-कम इन योजनाओं को समय-सीमा के अंदर पूरा करे. ग्रामीण विकास को लेकर सरकार का कोई विजन नहीं दिख रहा है.
ग्रामीण क्षेत्रों में आम लोगों की भागीदारी कैसे बढ़े, इस पर सरकार ने कोई कार्य योजना तैयार नहीं की है. पिछली सरकार ने आदर्श ग्राम योजना की रूपरेखा बनायी थी. सरकार ने इसे साझा कार्यक्रम में शामिल किया है और व्यापक रूप में लागू करने की बात कही है. इसलिए राज्य के हर हिस्से को इस योजना का लाभ मिलना चाहिए. समय-सीमा में काम खत्म हो, इसका ख्याल रखा जाये. श्री महतो ने कहा कि अभी कैबिनेट विस्तार में ही सरकार उलझी हुई है.
ऐसे में 16 महीने में वायदों का पुलिंदा कैसे पूरा होगा. स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई के क्षेत्र में पिछली सरकार ने जो काम बढ़ाये थे, उसे त्वरित गति से पूरा करने की जरूरत है. सरकार ने तामझाम से साझा कार्यक्रम की घोषणा जरूर की है, लेकिन सरकार के काम करने की गति से नहीं लग रहा है कि जनता की आकांक्षाएं पूरी होनेवाली हैं.