रांची : बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार में पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद मधु कोड़ा को किसने पीटा था, इसका सुराग पुलिस को अपने अनुसंधान में नहीं मिला.
पुलिस ने सूत्र संकेतहीन (एफआरटी नो क्लू) दिखाते हुए प्रतिवेदन न्यायालय में समर्पित कर दिया. पुलिस ने कहा कि जेल में बहुत सारे पुलिसकर्मी पदस्थापित हैं. इस कारण कोड़ा को पीटनेवाले पुलिसकर्मी की पहचान संभव नहीं है.