Advertisement
दुष्कर्म पीड़िता से मिलीं आइजी
रांची: रामगढ़ के गोला थाना क्षेत्र में शनिवार को हुई दुष्कर्म की शिकार 10 साल की बच्ची का इलाज रिम्स में चल रहा है. बच्ची को देखने के लिए बोकारो जोन के आइजी तदाशा मिश्र और रामगढ़ के एसपी एम तमिल वानन मंगलवार की शाम रिम्स पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने रिम्स में इलाजरत बच्ची को […]
रांची: रामगढ़ के गोला थाना क्षेत्र में शनिवार को हुई दुष्कर्म की शिकार 10 साल की बच्ची का इलाज रिम्स में चल रहा है. बच्ची को देखने के लिए बोकारो जोन के आइजी तदाशा मिश्र और रामगढ़ के एसपी एम तमिल वानन मंगलवार की शाम रिम्स पहुंचे.
दोनों अधिकारियों ने रिम्स में इलाजरत बच्ची को देखा और उससे बात की. बच्ची ने आइजी को घटना की पूरी जानकारी दी. बताया कि जब वह स्कूल से लौट रही थी, तब आरोपी ने उसे यह कह कर मोटरसाइकिल पर बैठाया कि चलो घर छोड़ देंगे. फिर रास्ते में उसके साथ जबरदस्ती की. आइजी ने बच्ची के इलाज के लिए उसके परिजन को दो हजार रुपये नकद भी दिये. जानकारी के मुताबिक घटना को लेकर गोला पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है.
केस दर्ज करने में आनाकानी
बच्ची के साथ उसके परिजन पेटरवार थाना पहुंचे थे, पुलिस ने घटना की शिकायत यह कह कर दर्ज नहीं की कि घटनास्थल गोला क्षेत्र है. जब परिजन गोला थाना पहुंचे, तब वहां पेटरवार थाना जाने को कहा गया. इस मामले को लेकर सोमवार को पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने चर्चा की थी और रामगढ़ के एसपी को जरुरी निर्देश दिये थे. इस मामले में पेटरवार थाना प्रभारी को निलंबित किया जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement