बेड़ो: सिविल सजर्न डॉ डीके सिंह व एसीएमओ डॉ एमएम सेन गुप्ता ने बुधवार को बेड़ो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में सिविल सजर्न ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नये भवन की सराहना की. कहा कि इसे शीघ्र ही अनुमंडल स्तर के अस्पताल में परिवर्तित किया जायेगा.
यहां सिटी स्कैन, लेबोरेटरी, एक्स-रे व अल्ट्रा साउंड की भी सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने अस्पताल व परिसर की साफ-सफाई व बाहर होर्डिग लगाने का निर्देश दिया. इसी क्रम में सिविल सजर्न ने अस्पताल के हॉल में सहिया, एएनएम व पीटीटी के साथ बैठक की, जिसमें उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये.
निरीक्षण के क्रम में जगन्नाथ भगत, पार्थो दास व तेजू दास ने अस्पताल में रेंटी रेबीज सूई उपलब्ध कराने की मांग की. सिविल सजर्न ने शीघ्र ही सूई उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ किशोर कुल्लू, डॉ ज्योत्सना, पुरुषोत्तम यादव, राम प्रसाद बरई, रमेश सिन्हा, रंजीत कुमार, मुरारी गुप्ता, रवींद्र वर्मा पुष्प लता तिग्गा, संदीप कुमार व सुनिता धान सहित कई लोग उपस्थित थे.