19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होटल रेडिसन ब्लू की ओर से चला स्वच्छता अभियान

विद्यापति चौक से लाला लाजपत राय चौक तक चला अभियान वरीय संवाददाता रांची. प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान से प्रेरणा लेकर होटल रेडिसन ब्लू के कर्मियों ने मंगलवार को अपने होटल के बाहर से लेकर विद्यापति चौक से लाला लाजपत राय चौक से पूर्व तक सफाई अभियान चलाया. इस अभियान में महाप्रबंधक अजय पुंज सहित अन्य […]

विद्यापति चौक से लाला लाजपत राय चौक तक चला अभियान वरीय संवाददाता रांची. प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान से प्रेरणा लेकर होटल रेडिसन ब्लू के कर्मियों ने मंगलवार को अपने होटल के बाहर से लेकर विद्यापति चौक से लाला लाजपत राय चौक से पूर्व तक सफाई अभियान चलाया. इस अभियान में महाप्रबंधक अजय पुंज सहित अन्य कर्मी शामिल हुए. फुटपाथ दुकानदारों को डस्टबीन रखने को कहा. साथ ही बड़े दुकानों में जाकर उन्हें सफाई का महत्व समझाया. अपने शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि हमारा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. राजधानी को साफ रखना हम सभी का कर्तव्य है. जब कोई विदेशी हमारे शहर में आकर इसे गंदा शहर कहता है तो बहुत बुरा लगता है. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत व स्वस्थ भारत के नारे को हम सभी मिलकर सार्थक साबित कर सकते हैं. महाप्रबंधक अजय पुंज लोग जागरूक होंगे तभी शहर साफ होगा. हम सब अपनी आदतों में स्वच्छता को शामिल कर लें तो कोई भी चीज असंभव नहीं है. हमें दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए.कौसत्भ सुर सार्वजनिक जगहों की साफ सफाई कर हमें काफी अच्छा लगा. हमें देखकर दूसरे भी ऐसा करने को प्रेरित होंगे. इससे हमारा शहर सुंदर नजर आयेगा. डस्टबीन में ही लोगों को कचरा डालना चाहिए. दिव्या किसी भी अच्छे कार्य की शुरुआत अपने स्तर से की जाय तो परिणाम बेहतर होता है. हम सभी को अपने स्तर से शहर को स्वच्छ रखने प्रयास करना चाहिए. इसके लिए हमें किसी दूसरों को बुलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.ऋचा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें