10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव संसाधन विकास विभाग में समीक्षा बैठक, सचिव ने दिया निर्देश हर हाल में 26 को नियुक्ति पत्र बांटें

रांची: मानव संसाधन विकास विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने कहा है कि हर हाल में गणतंत्र दिवस के दिन 26 जनवरी को प्राथमिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा जाये. इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर प्रक्रिया पूरी की जाये. इसे ध्यान में रखते हुए शिक्षा अधिकारी रोड मैप तैयार कर लें. नियुक्ति पत्र […]

रांची: मानव संसाधन विकास विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने कहा है कि हर हाल में गणतंत्र दिवस के दिन 26 जनवरी को प्राथमिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा जाये. इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर प्रक्रिया पूरी की जाये. इसे ध्यान में रखते हुए शिक्षा अधिकारी रोड मैप तैयार कर लें.

नियुक्ति पत्र नहीं बंटने पर अधिकारियों से जवाब तलब किया जायेगा. सचिव श्रीमती पटनायक सोमवार को एमडीआइ भवन के सभागार में जिलों के शिक्षा अधिकारियों की बैठक में कार्यो की समीक्षा कर रही थी.

उन्होंने कहा कि निर्माण संबंधी सिविल वर्क 31 मार्च तक पूरा किया जाये. साथ ही हरहाल में अग्रिम राशि का सामंजन भी किया जाये. सामंजन नहीं होने पर केंद्र से स्वीकृत राशि मिलने में काफी परेशानी हो रही है. स्कूलों में शौचालय व पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाना चाहिए. जिन विद्यालयों में इसकी व्यवस्था नहीं है, उसके लिए तत्काल प्रस्ताव तैयार किया जाये. यह बात सामने आयी है कि पुस्तकें अभी तक नहीं बंटी है.

उन्होंने अधिकारियों को पुस्तक वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. सिर्फ बीआरपी व सीआरपी की रिपोर्ट पर भरोसा नहीं किया जाये. निरीक्षण पर अधिकारी फोकस करें. बाल समागम कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. यह जिला स्तर तक से लेकर स्कूल तक होना है. इसकी सफलता सुनिश्चित कराना अधिकारियों की जिम्मेवारी है. राशि भी निर्गत की जा चुकी है. इस अवसर पर झारखंड शिक्षा परियोजना की निदेशक पूजा सिंघल, प्रशासनिक अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे, शिवचरण मरांडी, जयंत कुमार मिश्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की समीक्षा
मानव संसाधन विकास विभाग की सचिव ने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि वर्ष 2015 को गुणवक्ता वर्ष घोषित किया गया है. अभियान के तहत मिली राशि निर्धारित समय सीमा के अंदर खर्च हो जाना चाहिए. समय कम है, समय के हिसाब से कार्य योजना तैयार की जाये. सचिव ने यह भी कहा कि जिन अधिकारियों ने स्कूलों को गोद लिया है, उस पर विशेष ध्यान रखें तथा उसे विकसित करें. अधिकारियों का मॉडल स्कूलों पर भी फोकस रहना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें