1000 लोगों का बैंक खाता खोला गया36 लाख रुपये का ऋण बांटा गया धोती, लुंगी व साड़ी का वितरण हुआशिविर में लोगों की हुई स्वास्थ्य जांचपिठोरिया . स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा विकास संघ द्वारा ओयना के जतराटांड़ में सोमवार को युवा महोत्सव का आयोजन किया गया़ मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की जिंदगी हमें अच्छे कायार्ें के लिए प्रेरित करती है़ स्थानीय युवाओं का यह प्रयास सराहनीय है़ मौके पर इंडियन ओवरसिज बैंक, एसबीआइ एवं बैंक ऑफ इंडिया द्वारा लगभग 1000 लोगों का धन-जन योजना के तहत खाता खोला गया और 36 लाख रुपये का ऋण वितरण किया गया़ उपायुक्त ने साड़ी, धोती व लुंगी वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया़ अपोलो और मेडिका अस्पताल द्वारा शिविर लगा कर लोगों की स्वास्थ्य जांच नि:शुल्क की गयी. जांच के बाद जरूरत के अनुसार दवा भी दी गयी. इस मौके पर बिरसा आई बैंक द्वारा मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया. इधर, स्वयं सहायता समूह और पतंजलि योगपीठ द्वारा भी शिविर लगाया गया़ वहीं संघ द्वारा आयोजित स्वामी विवेकानंद प्रथम रनिंग गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में सन्नी स्पोर्ट्स क्लब ने इको फुटबॉल क्लब को 2-1 से पराजित किया़ मैच का उदघाटन विधायक राम कुमार पाहन ने किया़ मैन ऑफ द मैच अनमोल कुमार और मैन ऑफ दी सीरीज संदीप कुमार बने. पुरस्कारों का वितरण नीलकंठ सिंह मुंडा, विशिष्ट अतिथि सांसद रामटहल चौधरी और विधायक डॉ जीतू चाण राम ने किया.
BREAKING NEWS
अच्छे कामों के लिए प्रेरित करती है स्वामी जी की जिंदगी (विवेकानंद)
1000 लोगों का बैंक खाता खोला गया36 लाख रुपये का ऋण बांटा गया धोती, लुंगी व साड़ी का वितरण हुआशिविर में लोगों की हुई स्वास्थ्य जांचपिठोरिया . स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा विकास संघ द्वारा ओयना के जतराटांड़ में सोमवार को युवा महोत्सव का आयोजन किया गया़ मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement