प्रखंड में अब 259 वार्ड होंगेमांडऱ मांडर प्रखंड मे वार्ड परिसीमन का कार्य पूरा हो गया है़ प्रखंड में अब 259 वार्ड होंगे. प्रखंड के पंचायती राज पदाधिकरी सुधीर कुमार के अनुसार, पूर्व में यहां 19 पंचायत में कुल 196 वार्ड थे़ उन्होंने बताया कि वार्ड परिसीमन के प्रारूप का प्रकाशन प्रखंड कार्यालय/पंचायत कार्यालय व वार्ड स्तर में भी कर दिया गया है़ वार्ड परिसीमन से संबंधित किसी भी तरह की आपत्ति के लिए 12 जनवरी तक पंचायत कार्यालय में आपत्ति दर्ज करायी जा सकती है़ नये परिसीमन के अनुसार, मंदरो पंचायत में पूर्व में 11 वार्ड थे, जो बढ़ कर अब 14 हो गया है़ इसी तरह सरवा पंचायत में 10 की जगह पर 13, बिसाहाखटंगा में 12 की जगह पर 13, महुआजाड़ी में 11 की जगह 14, कैंबो में 12 की जगह 15, बंझिला में आठ की जगह पर 11, कंजिया में 12 की जगह 16, मांडर मंे 11 की जगह 14, मलती में सात की जगह 10, करगे में 10 की जगह 13, बरगड़ी में आठ की जगह 11, ब्रांबे में 11 की जगह 15, मु़ड़मा में नौ की जगह 13, सुरसा में नौ की जगह 13, नगड़ा में 12 की जगह 15, टांगरबसली में 12 की जगह 16, लोयो में 11 की जगह 14 और झिंझरी मे 10 की जगह 17 वार्ड होंगे. बताया गया कि फरवरी माह में पंचायत समिति के परिसीमन की भी प्रक्रिया शुरू होगी, जिसमें पांच हजार की आबादी पर एक पंचायत समिति का निर्धारण होगा़ वर्तमान में मांडर प्रखंड की आबादी एक लाख 28 हजार 585 है, जिसके अनुसार नये परिसीमन में 26 पंचायत समिति होने की संभावना है़
BREAKING NEWS
मांडर प्रखंड मे वार्ड परिसीमन का कार्य पूरा
प्रखंड में अब 259 वार्ड होंगेमांडऱ मांडर प्रखंड मे वार्ड परिसीमन का कार्य पूरा हो गया है़ प्रखंड में अब 259 वार्ड होंगे. प्रखंड के पंचायती राज पदाधिकरी सुधीर कुमार के अनुसार, पूर्व में यहां 19 पंचायत में कुल 196 वार्ड थे़ उन्होंने बताया कि वार्ड परिसीमन के प्रारूप का प्रकाशन प्रखंड कार्यालय/पंचायत कार्यालय व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement