रांची/नामकुम: रांची स्थित योगदा सत्संग आश्रम में गुरु पूर्णिमा धूमधाम से मनायी गयी. इसमें देश भर से भक्तों ने सक्रिय भागीदारी निभायी. आश्रम में आयोजित दो दिवसीय शिविर में रविवार को जहां छह घंटे काविशेष ध्यान कार्यक्रम हुआ, वहीं सोमवार को सुबह से ही आश्रम के सभी संन्यासी व सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में लोगों ने गुरु वंदना के बाद पुष्पांजलि अर्पित की और गुरुओं के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की. सुबह आठ बजे से 9.30 बजे तक ध्यान तथा भजन कार्यक्रम हुआ. 11 बजे तक आश्रम स्थित शिव मंदिर में विधि-विधान से गुरु पूजन किया गया.
रात्रि में भजन तथा सामूहिक ध्यान कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में स्वामी श्रद्घानंद जी, स्वामी ललितानंद जी, स्वामी स्मरणानंद जी सहित सभी संन्यासियों ने हिस्सा लिया. स्वामी वासुदेवानंद जी ने गुरु वंदना तथा भजन पेश किया. भंडारे में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया.