20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके…विश्रामपुर में ईद मिलादुन्नवी का जुलूस

फोटो कैप्सन : विश्रामपुर में निकला ईद मिलादुन्नवी का जुलूस व डंडिला कला में निकला ईद मिलादुन्नवी का जुलूस प्रतिनिधि, विश्रामपुर/ रेहला (पलामू). विश्रामपुर नगर पंचायत स्थित पांडेयपुर, कोशियार, डिहरिया, उरसूला, झगरूआ, कविलासी, निमियां, डंडिला कला, भलुआनी आदि जगहों पर ईद मिलादुन्नवी का जुलूस निकला गया़ विश्रामपुर सहित कोशियार, डिहरिया, उरसूला, झगरूआ, कविलासी के लोग […]

फोटो कैप्सन : विश्रामपुर में निकला ईद मिलादुन्नवी का जुलूस व डंडिला कला में निकला ईद मिलादुन्नवी का जुलूस प्रतिनिधि, विश्रामपुर/ रेहला (पलामू). विश्रामपुर नगर पंचायत स्थित पांडेयपुर, कोशियार, डिहरिया, उरसूला, झगरूआ, कविलासी, निमियां, डंडिला कला, भलुआनी आदि जगहों पर ईद मिलादुन्नवी का जुलूस निकला गया़ विश्रामपुर सहित कोशियार, डिहरिया, उरसूला, झगरूआ, कविलासी के लोग अपने ईदगाह से होकर सड़क मार्ग से विश्रामपुर के सभी मार्ग सें गुजरे़ इसमें मो सैयद एलून होदा, सदर मसरूद्दीन खलीफा, ग्यासुद्दीन अंसारी, नयीमुद्दीन अंसारी, इदरीश हवारी, सफी आलम, शमशेर आलम, इसहाक अंसारी, तस्लीम सौदागर, नासीर अंसारी, मकबूल अंसारी, जुमन खान सहित कई लोग शामिल थे़ ईद मिलादुन्नवी का जुलूस विश्रामपुर प्रखंड के कई गांवों में भी निकाला गया़ इस कार्य में सदर सैयद हवारी नाइब, सदर रहमत हवारी, राधा कृष्ण साव, प्रमोद कुमार, अर्जुन पासवान, कुरबान अंसारी आदि लोग शामिल थे़ डंडिला मदरसा से भी ईद मिलादुन्नवी का जुलूस निकाला गया़ जुलूस ले जाने वाले रास्ते में नाश्ते व खाने-पीने की व्यवस्था की गयी थी़ जुलूस नेतृत्व नयीमुद्दीन नूरी ने किया. मौके पर मो़ सफी उजमा, ताहिर हकीबुल, कारी राहक साहब, अब्दुल कलाम साहब आदि शामिल थे़ २

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें