Advertisement
व्यवस्था तो चौपट है ही, हम भी नहीं सुधरते!
कांटाटोली चौक सुबह आठ से रात 11 बजे तक यहां लगा रहता है जाम सुबह आठ बजे से रात के 11 बजे तक यह चौक जाम रहता है. रात में बड़े वाहनों की वजह से और दिन में ट्रैफिक पुलिस व वाहन चालकों के कारण. बूटी मोड़ की तरफ से कांटाटोली चौक पर चारो तरफ […]
कांटाटोली चौक
सुबह आठ से रात 11 बजे तक यहां लगा रहता है जाम
सुबह आठ बजे से रात के 11 बजे तक यह चौक जाम रहता है. रात में बड़े वाहनों की वजह से और दिन में ट्रैफिक पुलिस व वाहन चालकों के कारण. बूटी मोड़ की तरफ से कांटाटोली चौक पर चारो तरफ सड़क पर बायीं तरफ डिवाइडर बना कर लेन बनाना था. इसका फायदा यह होता कि बूटी मोड़ की तरफ से आने वाला वाहन बायीं तरफ से ओवरटेक नहीं करते.
बायीं लेन में वही वाहन जाता, जिसे टाटा रोड में जाना होता. अभी ट्रैफिक रुकते ही वाहन चालक दायीं-बायीं तरफ से गाड़ी को आगे बढ़ा देते हैं. इस कारण आगे से आने वाले वाहनरुक जाते हैं. जो वाहन 20-25 सेकेंड में चौक पार कर जाता, उसे अधिक समय लग जाता है. इससे जाम शुरू हो जाता है.
बहु बाजार चौक
लोगों की बेसब्री से लगती है इस चौक पर जाम
इस चौक पर छह तरफ से वाहन आते-जाते हैं. यहां जाम लगने की बड़ी वजह यह होती है कि पहले पार करने के चक्कर में वाहन आमने-सामने, आड़े-तिरछे लग जाते हैं. फिर लंबा जाम लगने लगता है. क्योंकि चौक पर सड़क संकरी है. यहां पर चारों तरफ से आनेवाले रास्ते के मुंहाने पर जब तक पुलिस के जवान तैनात नहीं किये जायेंगे, और सख्ती से वाहनों को नहीं रोकेंगे, तब तक जाम से मुक्ति संभव नहीं है.
तय काम भी नहीं हुए
ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने और आम लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए नौ जुलाई 2013 को ट्रैफिक एसपी, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग की बैठक हुई थी. बैठक में आठ काम तय किये गये थे. लेकिन डेढ़ साल बीतने के बावजूद एक भी काम पूरा नहीं किया गया. जबकि बैठक में 15 दिन से एक माह के भीतर काम पूरा कर लेने की बात कही गयी थी.
ट्रैफिक को लेकर डीजीपी ने की बैठक
रांची. रांची शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए डीजीपी राजीव कुमार ने गुरुवार को पुलिस अफसरों के साथ बैठक की. इससे पहले बुधवार को डीआइजी प्रवीण सिंह और सिटी एसपी अनूप बिरथरे ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों का मुआयना किया था. दोनों अधिकारियों ने आज डीजीपी को एक प्रस्ताव दिया है. इसमें कई मार्गो को वन वे करने से लेकर सड़कों का चौड़ीकरण करने और सड़क पर डिवाइडर बनाने की बात कही गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement