रांची: डोरंडा पुलिस ने पूर्व शिक्षा मंत्री व विधायक बैद्यनाथ राम के घर से सोमवार की रात गिरफ्तार जमशेदपुर के आदित्यपुर निवासी मुकेश रमण उर्फ सुमन चौधरी उर्फ हर्षित से मंगलवार को घंटों पूछताछ की. उसने पुलिस को कई जानकारियां दी है. सुमन चौधरी ने डोरंडा थाने में मीडिया के सामने कहा : हां, मैं भाजपा के निलंबित विधायक बैद्यनाथ राम को मैनेज करने आया था.
यह पूछे जाने पर कि वह किसके कहने पर बैद्यनाथ राम के घर आया था, उसने कुछ नहीं बताया. सुमन ने कहा : बैद्यनाथ राम ने उसके मोबाइल (नंबर 94311-72176) पर फोन कर बुलाया था. उसने कहा : बैद्यनाथ राम ने एक तीर में कई निशाना साधा है. उनका मोबाइल नंबर मेरे मोबाइल में सेव है. इसलिए उनका नंबर मुझे याद नहीं है.
15 सादे कागज पर साइन कराये गये : सुमन चौधरी ने कहा कि वह 18 साल से भाजपा का कैडर है. जब बैद्यनाथ राम सरायकेला के प्रभारी थे, उस समय से वह उनके संपर्क में है. कई पार्टियों के नेताओं से उसका संपर्क है. उसने कहा कि मुङो बहुत सी बातों का खुलासा करना है, पर सारी जानकारी कोर्ट में दूंगा. अभी मुझसे 15 सादे कागज पर साइन कराये गये हैं. यदि मीडिया से ज्यादा बात की, तो मुझ पर 150 मामले दर्ज कर दिये जायेंगे. सुमन चौधरी के भाई रमण चौधरी ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सुमन से मारपीट भी की है.