पिछले दस साल का सबसे ठंडा दिन रहा ठंड का रिकार्ड बना वरीय संवाददाता, रांची सोमवार को रांची में इस वर्ष का सबसे ठंडा दिन रहा. राजधानी का न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया. साथ ही न्यूनतम तापमान में पिछले दस सालों का रिकार्ड भी टूट गया. यह सामान्य से भी छह डिग्री सेल्सियस नीचे है. राजधानी का इससे पूर्व अब तक का सबसे ठंडा दिन 19 दिसंबर 2007 को था. इस दिन न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया था. जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में लगातार हो रही बर्फबारी का असर झारखंड पर है. झारखंड में हिमाचल प्रदेश से आनेवाली हवाओं का असर भी है. कांके का तापमान लगातार चौथे साल शून्य पहुंचा कांके का न्यूनतम तापमान लगातार चौथे साल शून्य पहुंच गया. सोमवार को बीएयू स्थित मौसम विज्ञान विभाग ने न्यूनतम तापमान शून्य रिकार्ड किया. इसका असर क्षेत्र में सुबह को महसूस भी हुआ. धूप में भी कड़ाके की ठंड महसूस हो रही थी. इससे पूर्व पिछले तीन साल तक लगातार तापमान शून्य डिग्री तक पहुंच गया था. विभाग के अध्यक्ष डॉ ए बदूद के अनुसार इससे पूर्व 11 जनवरी 2011, 27 दिसंबर 2013 तथा नौ जनवरी 2013 को कांके का न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेसि तक पहुंचा था. पिछले 10 साल का दिसंबर माह का न्यूनतम तापमान वर्ष व तिथिन्यूनतम दो दिसंबर 20137.128 दिसंबर 20125.918 दिसंबर 20115.822 दिसंबर 20105.627 दिसंबर 20097.426 व 28 दिसंबर 20086.119 दिसंबर 2007 4.331 दिसंबर 20067.313 दिसंबर 20057.030 दिसंबर 20045.0
BREAKING NEWS
अब तक का सबसे ठंडा दिन
पिछले दस साल का सबसे ठंडा दिन रहा ठंड का रिकार्ड बना वरीय संवाददाता, रांची सोमवार को रांची में इस वर्ष का सबसे ठंडा दिन रहा. राजधानी का न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया. साथ ही न्यूनतम तापमान में पिछले दस सालों का रिकार्ड भी टूट गया. यह सामान्य से भी छह डिग्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement