20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्रियों ने कहा, अब राज्य में बदलाव दिखेगा

विकास ही लक्ष्य : नीलकंठ मुंडा नवनियुक्त मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा : राज्य का विकास ही सरकार का इकलौता लक्ष्य है. स्पष्ट बहुमत देकर राज्य की जनता ने जो जिम्मेवारी सौंपी है, उस पर खरा उतरने के लिए सरकार काम करेगी. सबको साथ लेकर राज्य का विकास करेंगे. जल, जंगल और जमीन की […]

विकास ही लक्ष्य : नीलकंठ मुंडा

नवनियुक्त मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा : राज्य का विकास ही सरकार का इकलौता लक्ष्य है. स्पष्ट बहुमत देकर राज्य की जनता ने जो जिम्मेवारी सौंपी है, उस पर खरा उतरने के लिए सरकार काम करेगी. सबको साथ लेकर राज्य का विकास करेंगे. जल, जंगल और जमीन की भी रक्षा होगी. सरकार पूरी तरह से पारदर्शी होकर ईमानदारी से काम करेगी. उन्होंने कहा कि जनजातीय कल्याण के कार्यो पर पूरा ध्यान दिया जायेगा. सरकार किसी दबाव में नहीं आयेगी.

सरकार में जनहित के अलावा कोई और काम नहीं होगा. भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाया जायेगा. ब्यूरोक्रैट्स को समयबद्ध तरीके से काम करना होगा.

प्रोफाइल

पिता : टी मुचीराय मुंडा

उम्र : 38 साल

गांव : माहिल जामटोली, पो – माहिल, खूंटी

शिक्षा : स्नातक

संपत्ति : 1.45 करोड़

कर्ज : 11.85 लाख

मामला दर्ज : एक

पेशा : कृषि व राजनीति

पत्नी : व्यवसाय

खामोशी से होगी मेहनत : सीपी सिंह

नवनियुक्त मंत्री सीपी सिंह ने कहा : मेहनत इतनी खामोशी से करेंगे, कि सफलता शोर मचायेगी. सरकार के काम में सबका सहयोग लिया जायेगा. सरकार राज्य की 3.25 करोड़ जनता को एक सूत्र में बांधने के लिए काम करेगी. विकास में सभी का सहयोग लिया जायेगा. विपक्ष की भी मदद ली जायेगी. अब तक स्पष्ट बहुत नहीं मिलना विकास की दौड़ में पिछड़ने का कारण था. ब्यूरोक्रैट्स अपने काम को गंभीरता से नहीं ले रहे थे. जनता ने स्पष्ट जनादेश दिया है.

प्रोफाइल

पिता : स्व जय मोहन सिंह

स्थायी पता : अमरुद बगान, रातू रोड

वर्तमान पता : डिप्टी पाड़ा, कचहरी चौक

उम्र : 59 साल

शैक्षणिक योग्यता : बी-कॉम, एलएलबी

अनुभव : विधानसभा अध्यक्ष (जनवरी 2010 से जुलाई 2013 तक)

पारदर्शी सरकार देंगे : चंद्रप्रकाश

राज्य के नवनियुक्त मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि नयी सरकार से लोगों को काफी उम्मीद है. पहली बार बहुमत की सरकार बनी है. सरकार स्थिर होगी. कोशिश होगी कि राज्य का प्रशासन पारदर्शी हो. इस बार सरकार में बदलाव दिखेगा. कई ठोस काम होंगे. झारखंड विकास की राह पर चल पड़ेगा. इस बार लोगों की हर अपेक्षा पूरी होगी. पहले वाली स्थिति नहीं होगी. लोगों को बहुत जल्द ही बदलाव दिखने लगेगा.

प्रोफाइल

दल : आजसू पार्टी

पिता : स्व रिझू नाथ चौधरी

ग्राम : सांडी, थाना-रजरप्पा, जिला- रामगढ़

उम्र : 45 साल

शिक्षा : बी कॉम

संपत्ति : 89.30 लाख (परिजन सहित)

अनुभव : पूर्व में मंत्री

अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगी : लुईस

दुमका की विधायक सह नवनियुक्त मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि बहुत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है. इसे ईमानदारी से निभाऊंगी. सबके सहयोग से झारखंड के विकास का प्रयास करूंगी. महिलाओं और गरीबों का विकास मेरी प्राथमिकता में है. जब से समाज सेवा के क्षेत्र में आयी थी, उसी दिन तय कर लिया था कि समाज मेरी प्राथमिकता है. मैंने समाज को अपना जीवन समर्पित कर दिया है. लोगों के विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगी.

प्रोफाइल

दल: भाजपा

पिता : स्व मुंशी मरांडी

उम्र : 49 साल

गांव : बड़तल्ली, पो-गांदो, थाना-दुमका

शिक्षा : पीएचडी

संपत्ति : 2.25 करोड़

मामला दर्ज : दो

पेशा : व्यवसाय

पति : सरकारी सेवक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें