रांची: सरकार को लेकर भाजपा के अंदर एक्सरसाइज चल रही है. भाजपा सरकार के आंकड़े का ग्राफ बढ़ाने में जुटी है. आजसू के दबाव को कम करने की भी रणनीति है.
निर्दलीय माले और मासस के विधायक को छोड़ कर अपने पाले में करने की कवायद भाजपा की ओर से शुरू हो गयी है. नौजवान संघर्ष मोरचा से भवनाथपुर से चुन कर आये भानु प्रताप शाही से भाजपा ने संपर्क साधा है. भानु को अपने पाले में पार्टी मान कर चल रही है.
भाजपा के केंद्रीय नेताओं से भी भानु की बातचीत हुई है. भाजपा की नजर इसके साथ हुसैनाबाद से जीत कर आये बसपा के कुशवाहा शिवपूजन मेहता पर भी नजर है. गुरुवार को भाजपा के कई नेता आंकड़ा बढ़ाने की जुगाड़ में लगे रहे. इधर भवनाथपुर से विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा है कि उन्होंने अभी तक कुछ तय नहीं किया है. उन्होंने कहा कि अपने समर्थकों से बातचीत कर सही समय पर फैसला करेंगे.
झाविमो से भी नजदीकी बढ़ाने पर हो रहा विचार
भाजपा के अंदरखाने में झाविमो से भी नजदीकी बढ़ाने को लेकर चर्चा है. झाविमो को शामिल कर भाजपा आंकड़े को पुख्ता और मजबूत करना चाहती है. झाविमो को कुछ शर्तो के साथ शामिल करने की योजना है.