संत सुपन भगत सुदर्शन जी महाराज की जयंती मनी

फोटो:- खलारी. केडी स्थित नेहरू स्टेडियम में रविवार को संत सुपन समाज भगत कल्याण समिति द्वारा श्री संत सुपन भगत सुदर्शन जी महाराज की 108वीं जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत संत सुपन भगत सुदर्शन जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण से की गयी. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि समाज के लोग अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 8:01 PM

फोटो:- खलारी. केडी स्थित नेहरू स्टेडियम में रविवार को संत सुपन समाज भगत कल्याण समिति द्वारा श्री संत सुपन भगत सुदर्शन जी महाराज की 108वीं जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत संत सुपन भगत सुदर्शन जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण से की गयी. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि समाज के लोग अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलायें. साथ ही नशापान से दूर रहे. कार्यक्रम के अंत में खिचड़ी का वितरण किया गया. इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष संजय राम, रतनलाल, जगलाल राम, भोला राम, बिनोद राम, संजय राम, बिनोद राम, सागर राम, देवकुमार, मुकेश राम, देवलाल राम, दशरथ राम, घुरू राम, केशो राम, ननकेश राम, ठेघुराम, बबलू राम, किशोर राम आदि मौजूद थे.