रांची : गव्य विकास विभाग चारा फसल के रूप में सहजन को बढ़ावा देगा. इसके लिए वन विभाग से बात होगी. विभाग ने इस पर गहन अध्ययन भी कराया है.
इसमें चारा फसल के रूप में सहजन के प्रयोग से होनेवाले लाभ की जानकारी ली गयी है. राज्य के गव्य विकास विभाग के निदेशक डॉ आलोक कुमार पांडेय का कहना है कि इसे जंगल के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके काफी फायदे हैं. सहजन को बढ़ावा देने से चारा की कमी कुछ हद तक दूर हो जायेगी.