नयी दिल्ली. केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि विवादित डीएलएफ-रॉबर्ट वाड्रा सौदे से संबंधित सरकारी रिकार्ड से पृष्ठ गायब होना एक गंभीर मामला है. सिंह ने यहां संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे पता नहीं है कि वे (पेज) गायब हैं. मैंने रिपोर्ट (मीडिया) नहीं देखी है. मुझे पता नहीं कि पन्न फाइल में नहीं हैं. अगर ऐसा है, तो यह एक गंभीर मामला है. राव इंद्रजीत सिंह मोदी मंत्रिमंडल में योजना मंत्री हैं. वह हरियाणा से कांग्रेस के पूर्व नेता थे और बाद में पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अशोक खेमका ने आरटीआइ के माध्यम से विवादित डीएलएफ-रॉबर्ट वाड्रा सौदे की जानकारी मांगी थी. इसमें उन्हें इस सौदे के सरकारी दस्तावेजों से दो पृष्ठ गायब मिले हैं. इसके बाद उन्होंने इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. हरियाणा के मुख्य सचिव पीके गुप्ता ने माना कि फाइल में से पृष्ठ गायब हैं और बताया कि इस मामले की विभागीय जांच शुरू की गयी है तथा फाइल को फिर से तैयार करने के प्रयास किये जा रहे हैं. दो साल पहले खेमका ने वाड्रा की कंपनी और डीएलएफ के बीच हुए भूमि सौदे की दाखिल खारिज को रद्द कर कर दिया था. कहा कि मुख्य फाइल से भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार द्वारा इस मामले के लिए गठित की गयी तीन सदस्यीय समिति की आधिकारिक सरकारी नोटिंग गायब हैं. इस समिति ने वाड्रा की कंपनियों को क्लीन चिट दे दी थी. इस संबंध मंे मामला दर्ज करने की मांग करते हुए खेमका ने कहा, ‘यह एक गंभीर मामला है और इसकी जांच होनी चाहिए. अचानक से ऐसा कैसे है कि नोटिंग्स के बारे में कुछ पता ही नहीं चल रहा है.’
BREAKING NEWS
डीएलएफ-वाड्रा सौदे से संबंधित फाइल से पृष्ठ गायब होना गंभीर मामला : राव इंद्रजीत
नयी दिल्ली. केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि विवादित डीएलएफ-रॉबर्ट वाड्रा सौदे से संबंधित सरकारी रिकार्ड से पृष्ठ गायब होना एक गंभीर मामला है. सिंह ने यहां संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे पता नहीं है कि वे (पेज) गायब हैं. मैंने रिपोर्ट (मीडिया) नहीं देखी है. मुझे पता नहीं कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement