13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों की प्रस्तुति देख गदगद हुए लोग

फोटो- भीउर्सुलाइन स्कूल में पैरेंट्स डे का आयोजनफोटो- 1, 2, 3, 4, तुलसी महतो के मेल से भेजेंगेमुरी. उर्सुलाइन इंग्लिश मिडियम स्कूल मुरी में गुरुवार को पैरेंट्स डे नाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम का उदघाटन हिंडालको के एचआर हेड राकेश तिग्गा ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत वेलकम सांग के साथ की गयी़ […]

फोटो- भीउर्सुलाइन स्कूल में पैरेंट्स डे का आयोजनफोटो- 1, 2, 3, 4, तुलसी महतो के मेल से भेजेंगेमुरी. उर्सुलाइन इंग्लिश मिडियम स्कूल मुरी में गुरुवार को पैरेंट्स डे नाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम का उदघाटन हिंडालको के एचआर हेड राकेश तिग्गा ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत वेलकम सांग के साथ की गयी़ उसके बाद बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये. डांडिया डांस, बंगाली डांस, जूलियस सीजर, मराठी डांस, एक बटा दो, नेपाली डांस, बीहू डांस, नागपुरी डांस, तमिल डांस, राजस्थानी डांस व भांगडा आदि की प्रस्तुति ने कार्यक्रम मंे आये अभिभावकों को मंत्र मुग्ध कर दिया़ तबला वादन, सोलो नृत्य, कथक नृत्य एवं चुटकुलों के माध्यम से बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखायी़ मॉडर्न रामायण, मर्चेंट ऑफ वेनिस व जूलियस सीजर के नाटक भी आकर्षण के केंद्र रहे. मौके पर हिंडालको के सेफ्टी मैनेजर नीरज एवं विद्यालय की प्रिंसिपल सिस्टर जेसिंता भी मौजूद थे.सम्मानित हुए : पैरेंट्स डे के मौके पर प्राचार्या सिस्टर जेसिंता ने स्कूल के टॉपरों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया़ पास आउट दृष्टि मांझी व सौम्योजित गुप्ता को राज्य व जिले में सर्वाधिक नंबर लाने के लिए और विद्यालय के दसवीं के छात्र व राष्ट्रीय तीरंदाज सौरभ गिरि को नेशनल स्कूल आर्चरी चैंपियनशिप में अपने स्कूल को देश भर में तीसरा स्थान दिलाने के लिए सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें