रांची : राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) से संबद्ध अनुबंध कर्मियों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी रही, जिससे राज्य भर में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित रहीं. अनुबंध पर कार्यरत फार्मासिस्ट, लैब व एक्स-रे टेक्निशियन के भी कार्य बहिष्कार से मरीजों को काफी परेशानी हुई.
इधर, स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर पांच जुलाई की शाम श्रीनगर से रांची पहुंचे. शनिवार की शाम करीब 4.30 बजे श्री विद्यासागर से मिलने निदेशक प्रमुख डॉ प्रवीण चंद्र सचिवालय पहुंचे. बाद में वह एनआरएचएम मुख्यालय पहुंचे व हड़तालियों से कहा कि उनके हाथ में कुछ नहीं है. इधर, संघ अध्यक्ष राहुल प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यालय का अनिश्चितकालीन घेराव जारी रहेगा.