रांची: हिंदपीढ़ी के नदी ग्राउंड निवासी मो सद्दाम (19) के पैर में गुरुवार की रात लगभग 9.30 बजे विक्की नामक युवक ने गोली मार दी. पुलिस ने उसे रिम्स में भरती कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
विवाद का कारण दो गुटों के बीच विवाद बताया जाता है. बताया जाता है कि बुधवार को फुटबॉल खेलने के दौरान मो सद्दाम का विक्की, शाहरूख और वसीम के साथ विवाद हुआ था और मो सद्दाम की पिटाई की गयी थी.
इसे लेकर हिंदपीढ़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. केस उठाने की बात को लेकर विक्की और उसके दोस्त सद्दाम के घर पहुंचे और घर में तोड़फोड़ और महिलाओं के साथ र्दुव्यवहार किया. बाद में सद्दाम उने लोगों को नदी ग्राउंड स्थित मैदान में समझाने गया था. वहीं पर बकझक के बाद युवकों पर उस पर गोली चला दी.