20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटिया में जमीन कारोबारी पर फायरिंग, पुलिस की छानबीन

हटिया: तुपुदाना ओपी से महज सौ मीटर की दूरी पर रहनेवाले जमीन कारोबारी महेश साहू पर गुरुवार को फायरिंग की गयी. हालांकि इसमें महेश साहू बाल-बाल बच गये. गोली कमरे के दरवाजे को छेदती हुई निकल गयी. गोली बाइक सवार दो अपराधियों ने शाम करीब सात चलायी. महेश के अनुसार गोली राजू गोप नामक युवक […]

हटिया: तुपुदाना ओपी से महज सौ मीटर की दूरी पर रहनेवाले जमीन कारोबारी महेश साहू पर गुरुवार को फायरिंग की गयी. हालांकि इसमें महेश साहू बाल-बाल बच गये. गोली कमरे के दरवाजे को छेदती हुई निकल गयी. गोली बाइक सवार दो अपराधियों ने शाम करीब सात चलायी. महेश के अनुसार गोली राजू गोप नामक युवक ने चलायी है.

इधर, सूचना मिलते ही हटिया डीएसपी निशा मुमरू, जगन्नाथपुर थानेदार व तुपुदाना ओपी प्रभारी महेश साहू के घर पहुंचे. वहां से पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है. महेश साहू के घर के बाहर सीसीटीवी लगी है. फुटेज में अपराधियों की तसवीर कैद है. फुटेज पुलिस हासिल करने की कोशिश कर रही है. घटना उस वक्त घटी, जब महेश अपने कमरे में बैठ कर टीवी देख रहे थे. उनका बेटा बाहर खेल रहा था. उसी वक्त दोनों अपराधी पहुंचे और महेश साहू को खोजने लगे. इसी दौरान राजू गोप ने फायरिंग की. बाद में हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले.

लाल अशोक नाथ शाहदेव का महेश साहू के साथ पार्टनरशिप में काम थे. जब लाल अशोक नाथ पर गोली चली थी. तब राजू गोप ने महेश साहू को मारने का प्रयास किया था. लेकिन महेश साहू वहां से भाग निकले थे.

दिन में राजू गोप के तलाश में हुई थी छापेमारी

जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के महादेव टेली में गुरुवार के दिन राजू गोप के तलाश में छापेमारी हुई थी. छापेमारी में हटिया डीएसपी और जगन्नाथपुर थानेदार शामिल थे. पुलिस को सूचना थी कि राजू गोप महादेव टोली निवासी अपने किसी बहन के घर आने वाला है. लेकिन छापेमारी के दौरान पुलिस को राजू गोप नहीं मिला.

राजू के निशाने पर है महेश

महेश साहू पहले से राजू गोप के टारगेट में है. राजू पूर्व में महेश साहू से 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग चुका है. राजू का नाम पूर्व में जमीन कारोबारी लाल अशोक नाथ शाहदेव हत्या सहित चार हत्याकांड में राजू गोप का नाम सामने आ चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें