19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरिब मजीद का बड़ा खुलासा

आइएस ने दी सुसाइड बांबर बनने की ट्रेनिंगएजेंसियां, नयी दिल्लीइसलामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आइएसआइएस) में शामिल होने इराक गये और वहां से लौट कर आये आरिब मजीद ने बड़ा खुलासा किया है. उसने कहा है कि आइएस ने उसे आत्मघाती हमलावर बनने की ट्रेनिंग दी. एक रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) […]

आइएस ने दी सुसाइड बांबर बनने की ट्रेनिंगएजेंसियां, नयी दिल्लीइसलामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आइएसआइएस) में शामिल होने इराक गये और वहां से लौट कर आये आरिब मजीद ने बड़ा खुलासा किया है. उसने कहा है कि आइएस ने उसे आत्मघाती हमलावर बनने की ट्रेनिंग दी. एक रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की पूछताछ में उसने यह खुलासा किया है. बताया कि उसने सीरिया सेना पर आत्मघाती हमले की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा.इससे पहले माजिद ने एनआइए को बताया था कि आइएस में भरती करने के लिए कई ट्रेवल एजेंट्स भी भारतीयों को इराक भेजने में संलिप्त हैं. भारत लौटने के बाद एनआइए की हिरासत में चल रहे मजीद ने बताया है कि माता-पिता के दबाव में वह भारत लौट आया. मौका मिलने पर फिर आइएस में शामिल होना चाहेगा.आरिफ की हिरासत 22 तक बढ़ायी गयीमुंबई. इराक से लौटे आइएस के सदस्य आरिफ मजीद को विशेष एनआइए कोर्ट ने सोमवार को 22 दिसंबर तक एनआइए की हिरासत में भेज दिया. एजेंसी ने आगे की पूछताछ के लिए उसकी हिरासत मांगी थी. मजीद के वकील वहाब खान ने एनआइए की हिरासत का विरोध नहीं किया और यह कहते हुए एक अरजी दाखिल की कि आरोपी कोई इकबालिया बयान नहीं देना चाहता.एनआइए की खिंचाईविशेष एनआइए कोर्ट ने एजेंसी की अर्जियों में स्पेलिंग की गलितयों के लिए उसकी खिंचाई की. कहा, ‘आपने कई गलतियां की हैं. जी-मेल को ‘जामेल’ लिखा है. ‘कंटेंट्स’ की जगह ‘कंटेंस’ लिख रखा है. कृपया एक शिक्षक की सेवा लें.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें