22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस को मिला सबसे ज्यादा दान

भाजपा ने 30 नवंबर तक नहीं दिया ब्योरा एजेंसियां, नयी दिल्लीकांग्रेस को पिछले वित्त वर्ष के दौरान विभिन्न लोगों एवं कारोबारियों से 20 हजार रुपये से अधिक राशि की दान के रूप में 66 करोड रुपये प्राप्त हुए, जबकि राकांपा को 14 करोड़ रुपये मिले. भाजपा उन राजनीतिक दलों में शामिल है, जिसने चुनाव आयोग […]

भाजपा ने 30 नवंबर तक नहीं दिया ब्योरा एजेंसियां, नयी दिल्लीकांग्रेस को पिछले वित्त वर्ष के दौरान विभिन्न लोगों एवं कारोबारियों से 20 हजार रुपये से अधिक राशि की दान के रूप में 66 करोड रुपये प्राप्त हुए, जबकि राकांपा को 14 करोड़ रुपये मिले. भाजपा उन राजनीतिक दलों में शामिल है, जिसने चुनाव आयोग के समक्ष 30 नवंबर तक इस बारे में ब्योरा नहीं दिया. काफी राजनीतिक दलों ने हाल ही में उन्हें प्राप्त 20 हजार रुपये से अधिक राशि का वार्षिक ब्योरा जन प्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 29सी के तहत चुनाव आयोग के समक्ष पेश किया था, जिसमें मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को इस तरह के आय पर कर छूट प्राप्त है. आयोग यह ब्योरा आयकर विभाग को देता है. इन दलों ने नहीं दिया ब्योराभाजपा, टीआरएस, जदयू, जदएस, बीजद, वाइएसआरसीपी, इनेलो, लोजपा, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी वित्त वर्ष 2013-14 में किसको कितना दान मिला कांग्रेस 66,47,22,228 टीएमसी1.40 अन्नाद्रमुक 1.03 द्रमुक 1.04 रालोद1.47 हजकां 2.89 राजद 1.1 सपा 1.69 (राशि करोड़ में)त्र आम आदमी पार्टी, भाकपा, माकपा, शिव सेना और तेदेपा ने भी ब्योरा पेश किया है. हालांकि इन दलों को प्राप्त कुल राशि उपलब्ध नहीं है.त्र बसपा एकमात्र ऐसा दल है, जिसने कहा है कि उसे इस श्रेणी में शून्य राशि प्राप्त हुई है.त्र राज ठाकरे की मनसे को 91.94 लाख रुपये दान मिला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें