राज्य सरकार ने हाइकोर्ट को दी जानकारीमनोज कुमार झा ने आनन-फानन में दिया सचिव के पद पर योगदानआयोग में कई माह से रिक्त था सचिव का पद वरीय संवाददाता, रांची झारखंड हाइकोर्ट के कड़े रुख के बाद राज्य सरकार द्वारा झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के खाली पड़े सचिव के पद को भर दिया गया. गुरुवार को कई माह से रिक्त पड़े सचिव के पद पर मनोज कुमार झा को पदस्थापित करने से संबंधित अधिसूचना जारी की गयी. अधिसूचना जारी होने के फौरन बाद श्री झा को सचिव के पद पर योगदान कराया गया. इसकी सूचना हाइकोर्ट को दी गयी. उल्लेखनीय है कि पद रिक्त रहने के कारण सिविल जज जूनियर डिवीजन पद के लिए साक्षात्कार नहीं हो पा रहा था. मुख्य परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लंबित था. सूचना मिलने पर चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रिक्त पदों को भरने के लिए निर्देश दिया था. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को कार्मिक, प्रशासनिक सुधार व राजभाषा विभाग ने पदस्थापना से संबंधित अधिसूचना जारी की. दो दिसंबर को निबंधन विभाग के उप सचिव विवेक नारायण अखौरी को स्थानांतरित करते हुए आयोग परीक्षा नियंत्रक बनाया गया था.
BREAKING NEWS
हाइकोर्ट के कड़े रुख से जेपीएससी सचिव के पद पर हुई बहाली
राज्य सरकार ने हाइकोर्ट को दी जानकारीमनोज कुमार झा ने आनन-फानन में दिया सचिव के पद पर योगदानआयोग में कई माह से रिक्त था सचिव का पद वरीय संवाददाता, रांची झारखंड हाइकोर्ट के कड़े रुख के बाद राज्य सरकार द्वारा झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के खाली पड़े सचिव के पद को भर दिया गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement