सुप्रियो भट्टाचार्य ने पत्रकार वार्ता में कहा वरीय संवाददाता, रांची झामुमो ने केंद्र सरकार से कच्चे तेल के आयात का अधिकार राज्यों को देने की मांग की है. पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने झामुमो कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि केंद्र सरकार ने तेल कंपनियों के अलावा तीन निजी कंपनियों को भी आयात करने का लाइसेंस दे रखा है. ये कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजारों से तेल का आयात कर सकती हैं. यही वजह है कि एस्सार कंपनी के तेल की दर कहीं-कहीं सरकारी तेल कंपनियों से कम है और कहीं ज्यादा. इसी तरह कोयला में भी कई स्टील कंपनियों को आयात करने का अधिकार दिया गया है. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी मांग करती है कि जिस तरह निजी कंपनियों को आयात करने की छूट मिली हुई है, उसी तरह राज्यों को भी निर्यात करने की छूट दी जाये. राज्य सरकार यदि अपने स्तर से तेलों का आयात करेगी. अपनी रिफाइनरी से तेल पहुंचायेगी तो न केवल रोजगार का सृजन होगा, बल्कि तेल के दाम में 30 फीसदी की कमी हो सकती है. झारखंड को चारागाह बनाना चाहते हैं मोदी श्री भट्टाचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गुजरात कॉरपोरेट लॉबी के लिए काम कर रहे हैं. झारखंड को चारागाह बनाना चाहते हैं. उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नक्सली उग्रवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों की खून से सनी वर्दी और बिसरा को प्रशासन ने कूड़े में फेंकवा दिया, जिसे कुत्ते नोच-नोच कर खा रहे थे. गृहमंत्री राजनाथ सिंह झारखंड के चुनावी सभाओं में किस मुंह से वोट मांग रहे हैं.
BREAKING NEWS
राज्यों को तेल आयात करने का अधिकार दे केंद्र : झामुमो
सुप्रियो भट्टाचार्य ने पत्रकार वार्ता में कहा वरीय संवाददाता, रांची झामुमो ने केंद्र सरकार से कच्चे तेल के आयात का अधिकार राज्यों को देने की मांग की है. पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने झामुमो कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि केंद्र सरकार ने तेल कंपनियों के अलावा तीन निजी कंपनियों को भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement