रांची: चोरों ने एयरपोर्ट रोड में 50 लाख रुपये से अधिक की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. डोरंडा थाना क्षेत्र के एयरपोर्ट रोड स्थित होटल ग्रीन एकर्स के पीछे स्थित त्रिवेणी अपार्टमेंट के ब्लॉक सी के चार फ्लैटों से ताले तोड़ कर चोरों ने 50 लाख से अधिक के जेवरात और सामान चुरा लिये. घटना शनिवार देर रात की है. जिन फ्लैटों में चोरी हुई है, घटना के वक्त उस फ्लैट में कोई नहीं था.
अपार्टमेंट के ब्लाक सी के प्रथम तल्ले पर फ्लैट संख्या 103 (सी) में रहनेवाले निवासी मितेश कुमार, फ्लैट संख्या 104 (सी) निवासी कंचन, तीसरे माले पर स्थित फ्लैट संख्या 303 (सी) निवासी मुकेश कुमार और फ्लैट संख्या 304 (सी) निवासी क्यूली उरांव के फ्लैट से चोरी की गयी.
मितेश कुमार के फ्लैट से करीब सात लाख रुपये के जेवरात और सामान, कंचन के फ्लैट से करीब दो लाख मूल्य के जेवरात और अन्य सामान, मुकेश कुमार के फ्लैट से लाखों रुपये के जेवरात और क्यूली उरांव के फ्लैट से करीब 30 लाख रुपये के जेवरात और सामान की चोरी हुई है. मुकेश कुमार ने बताया कि वह देवघर में सिंचाई विभाग में कार्यपालक अभियंता के पद पर पदस्थापित थे. घटना के वक्त वह देवघर में ही अपने परिवार के साथ थे. सूचना मिलने पर वे रांची पहुंचे. कंचन कुमारी ने बताया कि वह वोडॉफोन कंपनी में मैनेजर के पद पर है. घटना के दौरान वह टूर पर थीं. जबकि क्यूली उरांव के बेटे ने बताया कि वह और उनकी मां कोलकाता में थे. घटना की सूचना मिलने पर सभी रांची पहुंचे.
अपार्टमेंट में रहनेवाले लोगों ने जब घटना की सूचना डोरंडा थाना की पुलिस को दी, तब हटिया डीएसपी और डोरंडा इंस्पेक्टर घटना की जांच करने अपार्टमेंट पहुंचे. बाद में पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड और एफएसएल की टीम को भी बुलाया, लेकिन जांच के बाद पुलिस को चोरों के संबंध में कोई सुराग नहीं मिला. फ्लैट के लोगों को अपार्टमेंट के गार्ड पर भी शक है. इसके बाद पुलिस ने फ्लैट के गार्ड और केयर टेकर बीपी पाठक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
हाल के दिनों में चोरी की बड़ी घटनाएं
एक नवंबर : अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू, साकेत बिहार निवासी के घर नकदी सहित हजारों की चोरी.
दो नवंबर : तुपुदाना के बसरा गढ़ में काली सिंह के घर पांच लाख के जेवरात व 40 हजार रुपये नकद.
दो नवंबर : तुपुदाना के एंसिलरी इंडस्ट्रियल एरिया निवासी पुरन राम के घर नकदी सहित दो लाख के गहने.
दो नवंबर : एंसिलरी चौक निवासी महावीर साहू के किरायेदार की घर से करीब पांच लाख रुपये के समानों की चोरी.
तीन नवंबर : हिंदपीढ़ी के फस्र्ट स्ट्रीट कमला लॉज के समीप के निवासी अंशुमन भारती के घर से सीबीजे बाइक सहित लाखों की चोरी.
चार नवंबर : सदर थाना क्षेत्र के दीपाटोली (चेशायर होम रोड) राधा-रानी फ्लैट निवासी बीआइटी के प्रोफेसर शशांक पुष्कर के घर से दो लाख के गहने, तीन हजार रुपये नकद की चोरी.
चार नवंबर : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया स्थित रिवर व्यू से चार लाख रुपये नकद.
पांच नवंबर : नामकुम थाना क्षेत्र के लोअर चुटिया निवासी विनोद अग्रवाल के घर से दो लाख रुपये के जेवर व 80 हजार रुपये नकद.
पांच नवंबर : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के थड़पखना स्थित पिंकी ज्वेलर्स से तीन लाख रुपये के गहने की चोरी.
पुलिस की गश्ती और सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
राजधानी में हाल के दिनों में विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की कई घटनाएं हुई हैं. इन घटनाओं का पुलिस सुराग तक नहीं ढूंढ़ सकी है. एयरपोर्ट रोड स्थित अपार्टमेंट में एक ही रात चार फ्लैट में चोरी की घटना के बाद पुलिस की गश्ती व्यवस्था और सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं. एयरपोर्ट रोड के स्थानीय लोगों का कहना है कि डोरंडा थाना की पुलिस की गश्ती जीप चौक-चौराहों पर लगी रहती है. गश्ती में तैनात लोग जीप में बैठे-बैठे सो रहे होते हैं, जिसके कारण घटनाएं होती हैं और आम लोगों की सुरक्षा प्रभावित होती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देकर चोर निकल गये. अगर पुलिस गश्ती में मुस्तैद रहती तो घटना के बाद चोरों को पकड़ लिया जाता. हालांकि डोरंडा इंस्पेक्टर सुबोध श्रीवास्तव का कहना है पुलिस की गश्ती व्यवस्था बिल्कुल ठीक है. अपार्टमेंट के गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.