10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस 30 सेकेंड में चार्ज होगा कोई भी मोबाइल फोन

एजेंसियां, नयी दिल्लीइस्राइली कंपनी स्टोरडॉट ने कुछ समय पहले माइक्र ोसॉफ्ट की थिंक नेक्स्ट बातचीत के दौरान एक बैटरी चार्जिंग प्रोटोटाइप पेश किया था. इसके जरिये कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी एस4 स्मार्टफोन को 30 सेकेंड में पूरी तरह चार्ज करके दिखाया है. उम्मीद की जा रही है कि यह बैटरी से चलने वाले छोटे इलेक्ट्रॉनिक्स […]

एजेंसियां, नयी दिल्लीइस्राइली कंपनी स्टोरडॉट ने कुछ समय पहले माइक्र ोसॉफ्ट की थिंक नेक्स्ट बातचीत के दौरान एक बैटरी चार्जिंग प्रोटोटाइप पेश किया था. इसके जरिये कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी एस4 स्मार्टफोन को 30 सेकेंड में पूरी तरह चार्ज करके दिखाया है. उम्मीद की जा रही है कि यह बैटरी से चलने वाले छोटे इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों की दुनिया बदल सकती है.पेप्टाइड अणुओं से बनी है बैटरीकंपनी ने दावा किया है कि उसने एक ऐसी तकनीक तैयार कर ली है जिससे किसी भी मोबाइल फोन को सेकेंडों में चार्ज किया जा सकता है. इस टेक्नोलॉजी से कार बैटरी मिनटों में चार्ज हो सकती है. स्टोरडॉट ने नैनो डॉट के जरिये यह बैटरी बनायी है. ये डॉट दरअसल एक तरह के जैविक पेप्टाइड अणुओं से बने हैं जो इलेक्ट्रोड की चार्जिंग क्षमता को बढ़ा देते हैं. इसी कारण से घंटों में चार्ज होने वाली बैटरी कुछ सेकेंड में चार्ज हो जा रही है.2016 तक आयेगी फोनवली बैटरीफिलहाल इस टेक्नोलॉजी से तैयारी बैटरी का आकार बड़ा है. इसे मोबाइल फोन में फिट नहीं किया जा सकता है लेकिन कंपनी इस पर भी काम कर रही है और 2016 तक ऐसी बैटरी बन जायेगी जो मोबाइल फोन जैसे छोटे उपकरणों में लग जा सकेंगे और महज 30 सेकेेंड में चार्ज हो जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें