नयी दिल्ली. चालू शादी विवाह के मौसम की मांग के बीच फुटकर और आभूषण विक्रेताओं की मांग में तेजी के कारण दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 130 रुपये की तेजी के साथ 26,930 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गये. चांदी के भाव भी 100 रुपये की तेजी के साथ 36,650 रुपये प्रति किग्रा हो गये, जिसका कारण औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठान बढ़ना था. बाजार सूत्रों ने कहा कि शादी-विवाह के मौसम के कारण आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से सोने-चांदी के भाव में तेजी आयी, लेकिन विदेशों में कमजोरी के रुख ने लाभ को कुछ सीमित कर दिया. विदेशी बाजारों में से सिंगापुर में सोने का भाव तीन सप्ताह के उच्च स्तर से 0.20 प्रतिशत लुढ़क कर 1,198.60 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी के भाव 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16.41 डॉलर प्रति औंस पर आ गये. दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता के भाव 130-130 रुपये के तेजी के साथ क्रमश: 26,930 रुपये और 26,730 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. हालांकि, गिन्नी के भाव 23,700 रुपये प्रति 8 ग्राम के पूर्व स्तर पर स्थिर बने रहे.
BREAKING NEWS
मांग बढ़ने से सोना में 130 रुपये की तेजी
नयी दिल्ली. चालू शादी विवाह के मौसम की मांग के बीच फुटकर और आभूषण विक्रेताओं की मांग में तेजी के कारण दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 130 रुपये की तेजी के साथ 26,930 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गये. चांदी के भाव भी 100 रुपये की तेजी के साथ 36,650 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement