20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 से अधिक कर्ज से बचने के लिए भाग गया घर से

पुलिस को जांच में मिली जानकारी रांची: कोतवाली थाना क्षेत्र के शारदा बाबू लेन निवासी सुमन गुप्ता 20 लाख से अधिक रुपये कर्ज लौटाने की डर से अपने घर से गायब है. इस बात की जांच शनिवार को जांच के क्रम में कोतवाली डीएसपी दीपक अंबष्ट को मिली है. जानकारी के अनुसार सुमन गुप्ता कमेटी […]

पुलिस को जांच में मिली जानकारी रांची: कोतवाली थाना क्षेत्र के शारदा बाबू लेन निवासी सुमन गुप्ता 20 लाख से अधिक रुपये कर्ज लौटाने की डर से अपने घर से गायब है. इस बात की जांच शनिवार को जांच के क्रम में कोतवाली डीएसपी दीपक अंबष्ट को मिली है. जानकारी के अनुसार सुमन गुप्ता कमेटी चलाने का काम करता था. जिसके पिछले 15 नवंबर से घर से अचानक गायब होने के संबंध में कोतवाली थाना में सनहा दर्ज है. जांच के क्रम में पुलिस ने जब सुमन गुप्ता के मोबाइल का कॉल डिटेल निकाला. तब पुलिस को उसके दिल्ली में होने की जानकारी मिली. साथ ही पुलिस को इस बात की जानकारी मिली कि सुमन गुप्ता रांची में एक व्यक्ति से बात की है. जिसे पूछताछ के लिए शनिवार को डीएसपी ने अपने कार्यालय बुलाया. जिसने पूछताछ में कोतवाली डीएसपी को बताया कि सुमन गुप्ता कमेटी चलाने का काम करता था. जिसके पास लोगों का करीब 20 – 25 लाख रुपये बकाया था. रुपये लौटाने में असमर्थ होने की वजह से वह अपने घर से गायब हो गया है. सुमन गुप्ता ने घर से गायब होने की जानकारी किसी को देने से मना किया था. इसके बाद डीएसपी ने सुमन गुप्ता को परिजनों को बुलाया और उन्हें भी पूरे मामले की जानकारी दी. सुमन गुप्ता की बात पुलिस से हो गयी. सुमन गुप्ता ने कोतवाली डीएसपी को बताया है कि वर्तमान में लखनऊ में है और दो दिनों में वापस लौट आयेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें