क्रेडाई झारखंड का 12 सदस्यीय प्रतिनिधि दिल्ली में होनेवाले कन्कलेव में भाग लेगासंवाददाता, रांचीकंफेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (क्रेडाई) की राष्ट्रीय सभा 24 व 25 नवंबर को दिल्ली में होगी. क्रेडाई झारखंड का 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सभा में भाग लेने दिल्ली रवाना होगा. शुक्रवार को यह जानकारी क्रेडाई झारखंड के अध्यक्ष कुमुद कुमार झा एवं राजेश मिश्रा, अभिमन्यु मोदी, दीपक अग्रवाल व आलोक सरावगी ने संवाददाता सम्मेलन में दी. कुमुद कुमार झा ने बताया कि क्रेडाई की सभा का थीम स्वच्छ भारत, कुशल भारत मजबूत भारत है. सभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संबोधित करेंगे. इसके अलावा शहरी विकास मंत्री एम वैंकेया नायडू सहित कई केंद्रीय मंत्री भी इसमें शामिल होंगे.सभा में कई मुद्दों को उठाया जायेगा. इसके तहत केंद्र सरकार के प्रस्तावित 100 स्मार्ट सिटी के विकास में क्रेडाई की भूमिका पर चर्चा होगी. सभी को आवास उपलब्ध कराने पर भी विचार होगा. क्रेडाई प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान से जुड़ना चाहता है. कुमुद झा ने बताया कि इसके तहत रियर एस्टेट डेवलपर्स अपनी अपनी साइट पर स्वच्छता रखेंगे. कामगारों के कौशल विकास से संबंधित कार्यक्रम भी चलाये जायेंगे. इसके अलावा शहरों को स्वच्छ बनाने में भी क्रेडाई अपनी भूमिका निभायेगा. सभा में झारखंड के प्रतिनिधि यहां के इश्यू को भी उठायेंगे. इसके तहत राज्य के शहरों में भविष्य को ध्यान में रखते हुए मास्टर प्लान बनाने व लागू करने पर विचार होगा. इसके अलावा रियल एस्टेट डेवलपर्स के लिए सभी प्रोजेक्ट के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस सहित अन्य मुद्दों पर भी सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया जायेगा.
BREAKING NEWS
क्रेडाई का12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जायेगा दिल्ली
क्रेडाई झारखंड का 12 सदस्यीय प्रतिनिधि दिल्ली में होनेवाले कन्कलेव में भाग लेगासंवाददाता, रांचीकंफेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (क्रेडाई) की राष्ट्रीय सभा 24 व 25 नवंबर को दिल्ली में होगी. क्रेडाई झारखंड का 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सभा में भाग लेने दिल्ली रवाना होगा. शुक्रवार को यह जानकारी क्रेडाई झारखंड के अध्यक्ष कुमुद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement