नयी दिल्ली. लावा इंटरनेशनल ने अपने आयरिश सब ब्रांड के तहत अपनी नयी स्मार्टफोन सीरीज फ्यूल पेश की है. इस स्मार्टफोन को बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं है और लंबे समय तक काम किया जा सकता है. इस सीरीज में सबसे पहले आयरिश फ्यूल-50 को पेश किया गया था, जिसका बैटरी बैकअप शानदार है. आयरिश फ्यूल-50 को पेश करने के पीछे कंपनी का मकसद स्मार्टफोन उपभोक्ताओं को बार-बार फोन चार्ज के झंझट से मुक्ति दिलाना है. फोन की खूबियां7,799 रुपये मोबाइल की कीमत3000 एमएएच ली-पॉलिमर बैटरडबल टैप की सहायता से स्क्रीन को एक्टिवेट करने की सुविधाजेस्टचर सपोर्ट से अपने मनचाहे फीचर को इस्तेमाल करने की सुविधाएंड्रॉयड किटकैट 4.4 पर चलता हैबीएसआइ-दो सेंसर के साथ 8 एमपी एएफ प्राइमरी रियर कैमरा और 2 एमपी एफएफ सेकेंडरी फ्रंट कैमरा8 जीबी की इंटर्नल मेमोरी+ 1 जीबी रैम1.3 गीगीहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेरस्क्रैच रेसिस्टटेंट असाही ड्रैगन-ट्रेल ग्लास के साथ पांच इंच एफडब्ल्यूजीए आइपीएस डिस्प्ले
BREAKING NEWS
लावा का आयरिश फ्यूल सीरीज स्मार्टफोन पेश
नयी दिल्ली. लावा इंटरनेशनल ने अपने आयरिश सब ब्रांड के तहत अपनी नयी स्मार्टफोन सीरीज फ्यूल पेश की है. इस स्मार्टफोन को बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं है और लंबे समय तक काम किया जा सकता है. इस सीरीज में सबसे पहले आयरिश फ्यूल-50 को पेश किया गया था, जिसका बैटरी बैकअप शानदार है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement