रांची: बिरसा कृषि विवि के वानिकी संकाय के विद्यार्थियों ने फॉरेस्ट्री कॉलेज को बंद करा दिया है. विद्यार्थी कॉलेज अनिश्चितकालीन बंद कराने की बात कह रहे हैं. उनका कहना है कि वन विभाग ने पुरानी नियुक्ति नियमावली के आधार पर बहाली करने की अधियाचना जेपीएससी को भेज दी है. इसमें वानिकी स्नातक विद्यार्थियों को आरक्षण दिये जाने का जिक्र नहीं है.
वानिकी संकाय के सामने धरने पर बैठे वानिकी संकाय के विद्यार्थियों ने बताया कि राज्य सरकार की एक कमेटी वानिकी संकाय के विद्यार्थियों को आरक्षण देने की अनुशंसा कर चुकी है. इसी आधार पर नियुक्ति नियमावली भी बन रही है.
कुलपति ने भी किया आग्रह : बीएयू के कुलपति डॉ एमपी पांडेय ने राजभवन को पत्र लिख कर आग्रह किया है कि यहां के छात्रों को रेंजर व एसीएफ की नियुक्ति में प्राथमिकता दी जाये. यहां पढ़नेवाले विद्यार्थियों को नौकरी नहीं मिल रही है.