8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी की यात्रा फिजी के लिए स्थिति मजबूत करने का मौका : बैनीमारामा

सूवा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिजी आगमन की पूर्व संध्या पर फिजी के प्रधानमंत्री फ्रैंक बैनीमारामा ने सोमवार को कहा कि 33 साल में पहली बार किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यात्रा उनके देश के लिए क्षेत्रीय स्थिति मजबूत करने का एक मौका है. प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को फिजी पहुंचेंगे और बैनीमारामा से बातचीत करेंगे. मोदी […]

सूवा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिजी आगमन की पूर्व संध्या पर फिजी के प्रधानमंत्री फ्रैंक बैनीमारामा ने सोमवार को कहा कि 33 साल में पहली बार किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यात्रा उनके देश के लिए क्षेत्रीय स्थिति मजबूत करने का एक मौका है. प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को फिजी पहुंचेंगे और बैनीमारामा से बातचीत करेंगे. मोदी की यात्रा के तत्काल बाद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी फिजी आयेंगे. फिजी के प्रधानमंत्री ने यहां हैड्स ऑफ मिशंस कंसल्टेशंस में कहा कि हमारे लिए यह न केवल इन नेताओं का फिजी में स्वागत करके और इनकी मेजबानी करके अपनी क्षेत्रीय स्थिति को मजबूत करने का मौका है, बल्कि फिजी को प्रदर्शित करने का भी अवसर है. इन यात्राओं को बैनीमारामा ने वैश्विक समुदाय में फिजी के नये दर्जे का प्रतीक बताया. कहा कि फिजी और भारत के बीच लंबे समय से करीबी मित्रता है और ‘प्रधानमंत्री मोदी इस महान ऐतिहासिक संबंध को मानते हैं और हमारे देश के विकास में हमारी मदद करना चाहते हैं, जिसके तरीकों पर हम चर्चा करेंगे’.-135 साल का ऐतिहासिक और दोस्ताना रिश्ता है भारत और फिजी के बीच-मोदी के सम्मान में पूरी तरह परंपरागत समारोह का आयोजन करेगा फिजी-आम जनता भी इस ऐतिहासिक आयोजन में शामिल होगी-1970 में दोनों के बीच औपचारिक कूटनीतिक संबंध स्थापित हुआ-1981 में इंदिरा गांधी के बाद मोदी इस देश का दौरा करनेवाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे8,49,000 है फिजी की जनसंख्या37 प्रतिशत लोग भारतीय मूल के

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें