22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय शौचालय उत्सव

नयी दिल्ली. शौचालय की महत्ता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के मकसद से मंगलवार से यहां शुरू होनेवाले अंतरराष्ट्रीय शौचालय उत्सव मेंें भारत सहित सात देश (भूटान, नेपाल, श्रीलंका, लाओस, वियतनाम और अफगानिस्तान) भाग ले रहे हैं. बिंदेश्वरी पाठक द्वारा स्थापित सामाजिक सेवा संगठन सुलभ इंटरनेशनल 18 नवंबर से शुरू होनेवाले इस तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शौचालय […]

नयी दिल्ली. शौचालय की महत्ता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के मकसद से मंगलवार से यहां शुरू होनेवाले अंतरराष्ट्रीय शौचालय उत्सव मेंें भारत सहित सात देश (भूटान, नेपाल, श्रीलंका, लाओस, वियतनाम और अफगानिस्तान) भाग ले रहे हैं. बिंदेश्वरी पाठक द्वारा स्थापित सामाजिक सेवा संगठन सुलभ इंटरनेशनल 18 नवंबर से शुरू होनेवाले इस तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शौचालय उत्सव का आयोजन कर रहा है. ‘2019 तक सबके लिए शौचालय’ प्रतिज्ञा के तहत प्रारंभिक कार्यक्रम में मानव शृंखला बनाने के लिए भागीदार देशों के करीब 1,000 छात्र, मैला ढोने से मुक्त हुए 200 लोग, 100 विधवा और सफाई क्षेत्र से जुड़े अन्य लोग आयोजन में सक्रियता से हिस्सा लेगंे. ये सभी उत्सव के पहले दिन मध्य दिल्ली में सिर पर फाइबर टॅायलेट पॉट लेकर मानव शृंखला बनायेंगे. पाठक ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें